कथित सेक्स स्कैंडल मामले में सच सामने आएगा, एसआईटी सभी कोणों से जांच कर रही: बोम्मई

By भाषा | Updated: March 31, 2021 16:16 IST2021-03-31T16:16:58+5:302021-03-31T16:16:58+5:30

Truth will come out in alleged sex scandal case, SIT investigating from all angles: Bommai | कथित सेक्स स्कैंडल मामले में सच सामने आएगा, एसआईटी सभी कोणों से जांच कर रही: बोम्मई

कथित सेक्स स्कैंडल मामले में सच सामने आएगा, एसआईटी सभी कोणों से जांच कर रही: बोम्मई

(डेटलाइन में तारीख में सुधार के साथ रिपीट)

बेंगलुरु, 31 मार्च कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि एसआईटी, पूर्व मंत्री जारकीहोली से संबंधित कथित सेक्स स्कैंडल मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है और वह सचाई को सामने लाएगी।

बोम्मई ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा जांच की आलोचना करने पर कहा कि सरकार जांच को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगी, क्योंकि विशेष जांच दल (एसआईटी) कानून के मुताबिक काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, “एसआईटी को बाकायदा विस्तार से जांच करनी होगी। इसके लिए एक तय कानूनी प्रक्रिया है जिसके तहत इसे किया जाना है और वे कर रहे हैं। इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगा।”

बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह जानना चाहते हैं कि जांच को लेकर कांग्रेस की आलोचना का क्या आधार है।

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तब उसने पूर्व मंत्री एच वाई मेती से संबंधित सेक्स स्कैंडल के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी।

बोम्मई ने कहा, “उन्हें (कांग्रेस) पीछे देखना होगा कि जब वे सत्ता में थे तब उन्होंने क्या किया। हम कानून के मुताबिक काम कर रहे हैं क्योंकि अंततः सब कुछ अदालत में साबित करना है।”

कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि राज्य की भाजपा सरकार रमेश जारकीहोली को बचाना चाहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truth will come out in alleged sex scandal case, SIT investigating from all angles: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे