दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में ट्रक ने चारदीवारी में मारी टक्कर, लड़के की मौत

By भाषा | Updated: July 6, 2021 13:07 IST2021-07-06T13:07:12+5:302021-07-06T13:07:12+5:30

Truck rams into boundary wall in Delhi's Vasant Kunj area, boy dies | दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में ट्रक ने चारदीवारी में मारी टक्कर, लड़के की मौत

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में ट्रक ने चारदीवारी में मारी टक्कर, लड़के की मौत

नयी दिल्ली, छह जुलाई दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक भूखंड की चारदीवारी से ट्रक के टकरा जाने के कारण 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह घटना सोमवार शाम उस वक्त हुई जब बच्चे या तो खेल रहे थे या चारदीवारी के पास बैठे। ट्रक की टक्कर से दीवार ढह गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया और ‘इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर’ ले जाया गया। अस्पताल में 12 वर्षीय लड़के को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार से 10 वर्ष की आयु के अन्य बच्चों का इलाज किया गया। घायल बच्चे रंगपुरी के सपेरा बस्ती के रहने वाले हैं।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रक चालक मुकेश मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में अलवर से पकड़ा गया। वाहन के मालिक को भी पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर तेज गति से वाहन चलाना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck rams into boundary wall in Delhi's Vasant Kunj area, boy dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे