जीप पर पलटा ट्रक, चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 5, 2021 13:08 IST2021-01-05T13:08:06+5:302021-01-05T13:08:06+5:30

Truck overturned on jeep, four people died | जीप पर पलटा ट्रक, चार लोगों की मौत

जीप पर पलटा ट्रक, चार लोगों की मौत

हाथरस (उप्र), पांच जनवरी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मथुरा-बरेली राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक एक जीप को रौंदता हुआ उस पर ही पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राजस्थान के अलवर से नौ लोग जीप में सवार होकर गंगा स्नान के लिए उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में स्थित सोरों जा रहे थे। सोमवार रात करीब 10 बजे सिकंदराराऊ से निकलकर नगला जलाल गांव के पास स्थित बिजली घर के पास सामने से आ रहा एक अनियंत्रित ट्रक जीप से टकरा कर उसके ऊपर पलट गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जीप चालक राम निवास मीणा, एक अज्ञात युवक तथा 10 साल की लड़की और पांच साल के अज्ञात लड़के की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और जीप में से शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

सूत्रों ने बताया कि हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck overturned on jeep, four people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे