हजारीबाग में सड़क हादसे में ट्रक चालक, खलासी की मौत

By भाषा | Updated: August 9, 2021 00:38 IST2021-08-09T00:38:47+5:302021-08-09T00:38:47+5:30

Truck driver, Khalasi killed in road accident in Hazaribagh | हजारीबाग में सड़क हादसे में ट्रक चालक, खलासी की मौत

हजारीबाग में सड़क हादसे में ट्रक चालक, खलासी की मौत

हजारीबाग, आठ अगस्त झारखंड में हजारीबाग जिले के चौपारण पुलिस थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-32 के दनुआ-भनुआ घाट क्षेत्र में शनिवार रात को हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई।

चौपारण थाने के प्रभारी बिनोद तिर्की ने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब जमशेदपुर से लोहे की छड़ें लादकर ला रहा ट्रक सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ता हुआ खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि भीषण दुर्घटना के चलते वाहन का चालक और खलासी दोनों ही ट्रक के हिस्से और लोहे की छड़ के बीच बुरी तरह फंस गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उमेश कुमार और चंद्रशेखर कुमार के रूप में हुई है जोकि बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck driver, Khalasi killed in road accident in Hazaribagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे