सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक और सहायक की मौत
By भाषा | Updated: November 28, 2020 12:11 IST2020-11-28T12:11:49+5:302020-11-28T12:11:49+5:30

सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक और सहायक की मौत
अमेठी (उप्र) ,28 नवंबर अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के धरौली मोड़ के पास सड़क हादसे में एक ट्रक चालक और एक सहायक की मौत हो गई ।
मुसाफिरखाना थाने के पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि बीती रात सुल्तानपुर से कानपुर जा रहा एक छोटा ट्रक (डीसीएम) धरौली मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया जिससे ट्रक चालक अकील अहमद (35) तथा सहायक अमन यादव (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यादव ने बताया कि दोनों ही कानपुर जिले के चकेरी क्षेत्र के रामपुरम कॉलोनी के रहने वाले थे ।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।