ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौत
By भाषा | Updated: December 13, 2020 19:50 IST2020-12-13T19:50:38+5:302020-12-13T19:50:38+5:30

ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौत
राजगढ़ (मध्यप्रदेश), 13 दिसम्बर राजगढ़ जिले में ब्यावरा शहर के आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरन्या पुलिस चौकी के निकट रविवार को तेज गति से चल रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल पर सवार मामा-भांजे की मौत हो गई।
ब्यावरा शहर थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने बताया कि मृतकों की पहचान कुलदीप दांगी (15) एवं महेश दांगी (25) के रूप में की गई है और दोनों रिश्ते में मामा-भांजा थे।
राठौर ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों कालीपीठ गांव से एक शादी समारोह में शामिल होने ढकोरा गांव जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।