ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर : दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: December 30, 2020 20:10 IST2020-12-30T20:10:58+5:302020-12-30T20:10:58+5:30

Truck and autorickshaw collision: four people, including two children, die, six injured | ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर : दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, छह घायल

ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर : दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, छह घायल

आजमगढ़, 30 दिसंबर उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के सिधारी क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आजमगढ़ शहर से एक ऑटोरिक्शा 10 यात्रियों को लेकर छतवारा की तरफ जा रहा था। रास्ते में मूसेपुर रेलवे क्रॉसिंग से आगे गिरधरपुर गांव के पास सामने से आ रहा एक ट्रक उस ऑटोरिक्शा को टक्कर मारते हुए एक मकान में जा घुसा।

उन्होंने बताया कि हादसा में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में ऑटोरिक्शा सवार प्रभावती देवी (55), चंदा (45) तथा दो वर्ष की एक बच्ची और सात साल के एक लड़के की मौत हो गई। मरने वाले दोनों बच्चों की तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है।

सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में छह यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जाती है।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck and autorickshaw collision: four people, including two children, die, six injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे