त्रिपुरा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रद्योत देब बर्मन ने दिया इस्तीफा, ट्विटर पर लिखी आपबीती
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 24, 2019 13:20 IST2019-09-24T13:12:55+5:302019-09-24T13:20:09+5:30
त्रिपुरा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्योत देब बर्मन ने कहा कि आज जब मैं सोकर उठे तो रिलैक्स महसूस कर रहा हूं। आज के दिन की शुरुआत मैं झूठ बोलने वालों और अपराधियों को बिना सुने कर रहा हूं।

File Photo
कांग्रेस को त्रिपुरा में बड़ा झटका लगा है। यहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्योत देब बर्मन ने मंगलवार (24 सितंबर) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने पार्टी में भ्रष्टाचार और समूहवाद के गंभीर आरोप लगाए हैं। बर्मन ने अपना इस्तीफा ट्विटर पर घोषणा करते हुए दिया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज जब मैं सोकर उठे तो रिलैक्स महसूस कर रहा हूं। आज के दिन की शुरुआत मैं झूठ बोलने वालों और अपराधियों को बिना सुने कर रहा हूं, आज मुझे ये फिक्र नहीं है कि मेरा कौन सा साथी मेरे पीठ में छुरा घोंपेगा, मुझे गोलबंदी नहीं करनी पड़ रही है, न ही मुझे हाई कमान से ये सुनना पड़ रहा है कि कैसे भ्रष्ट लोगों को पार्टी के ऊंचे ऊंचे पदों पर बिठाया जाए, आज जब से मैं सुबह सोकर उठा हूं तब से एहसास हुआ कि इन गलत तत्वों की वजह से मेरी सेहत और जिंदगी को कितना नुकसान हुआ। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं भ्रष्ट तत्वों को पार्टी के ऊंचे पदों पर बिठाने के लिए तैयार नहीं था, जोकि हमारे प्रदेश बर्बाद करेंगे। मैंने कोशिश की और शायद मैं हार गया लेकिन शुरू से ही इस लड़ाई में अकेला होने पर मैं कैसे जीत सकता था?'
Thank you for all your support ! I will miss you all and i love you . I am sorry if i couldnt do enough for u but i really tried @DebjaniLaskar@BaptuTripuraINC@arnikasaha3@ShreyasiINC@BiswajitINC@PrasenjitDas_@pujanbiswaspyc@tanmoydharTPYC@HollywoodChakma@amitkrsaha_INCpic.twitter.com/NHUUFIzuGU
— Pradyot_Tripura (@PradyotManikya) September 24, 2019
बता दें कि बर्मन उस समय से पार्टी के अंदर विरोध का सामना कर रहे थे जिस समय से उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने असम जैसे एनआरसी को राज्य में लागू करने के लिए कहा था। इसके बाद से पार्टी उनसे खफा बताई जा रही थी। बताया जा रहा है कि बर्मन पर याचिका को वापस लेने का दबाव डाला जा रहा था।
हाल ही में बर्मन ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी और कहा था कि मैं याचिका वापस नहीं लूंगा। मैं एनआरसी की याचिका वापस लेने से समझौता नहीं कर रहा हूं। मैं लोगों को धोखा नहीं दे सकता।