त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने ब्रू शरणार्थियों के लिए बन रहे पुनर्वास स्थल का दौरा किया

By भाषा | Updated: April 29, 2021 22:04 IST2021-04-29T22:04:38+5:302021-04-29T22:04:38+5:30

Tripura chief minister visits resettlement site for Bru refugees | त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने ब्रू शरणार्थियों के लिए बन रहे पुनर्वास स्थल का दौरा किया

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने ब्रू शरणार्थियों के लिए बन रहे पुनर्वास स्थल का दौरा किया

अगरतला, 29 अप्रैल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने बृहस्पतिवार को धलाई जिले के जनजातीय इलाके हादुकुलूक में ब्रू शरणार्थियों के लिए बन रही पुनर्वास कालोनी का मुआयना किया और ब्रू समुदाय के लोगों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कुल मिलाकर ब्रू समुदाय के 92 परिवारों के 426 लोगों को उत्तर त्रिपुरा जिले के राहत शिविर से 19 अप्रैल को हादुकुलूक लाया गया था। समुदाय के लोगों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सरकार द्वारा प्रदान की गई जमीनों पर घर बनाकर उन्हें बसाया जाएगा।

ज्ञात हो कि ब्रू समुदाय के लोग पड़ोसी राज्य मिजोरम के रहने वाले हैं। वहां 1996 में हुए सांप्रदायिक दंगे के कारण ब्रू जनजाति के हजारों लोग भाग कर पड़ोसी राज्य त्रिपुरा के शरणार्थी शिविरों में चले गए थे।

देब ने इस अवसर पर कहा कि ब्रू शरणार्थियों के पुनर्वास का काम समुदाय के नेताओं और प्रशासन के प्रयासों से जारी है। उन्होंने कहा कि जिन्हें जमीन आवंटित हो चुकी हैं वह बारिश के मौसम से पहले अपने घरों को तैयार कर लें।

उन्होंने कहा, ‘‘एक साल बाद मैं फिर यहां का दौरा करूंगा तब तक यह सुंदर गांव के रूप में विकसित हो चुका होगा। मैं ब्रू समुदाय के लोगों से आग्रह करूंगा कि वे स्थानीय लोगों के साथ अच्छे संबंध विकसित करें और उनसे सब कुछ साझा करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura chief minister visits resettlement site for Bru refugees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे