लाइव न्यूज़ :

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस के बाद BJP ने भी जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 28, 2018 09:01 IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी प्रमुख अमित शाह के नेतृत्व वाली केन्द्रीय चुनाव समिति ने 44 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया। पार्टी 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Open in App

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (27 जनवरी) को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने अपने 44 उम्मीदवारों को घोषणा कर दी।। दरअसल, सूबे में 60 विधानसभा सीटें हैं। इस समय यहां वाम मोर्चा की सरकार है, जोकि पिछले 25 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज है।  

इस दौरान सूची जारी करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी प्रमुख अमित शाह के नेतृत्व वाली केन्द्रीय चुनाव समिति ने 44 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया। पार्टी 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और नौ सीटें अपने गठबंधन सहयोगी के लिए छोड़ देगी।

वहीं, कांग्रेस ने 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की। साथ ही, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का विकल्प खुला रखा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के चुनाव प्रभारी ऑस्कर फर्नाडीज ने पार्टी की त्रिपुरा इकाई के नेताओं से उम्मीदवारों के नाम को लेकर बातचीत की। 

उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हरेकृष्ण भौमिक ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय नेताओं ने विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 56 सीटों के लिए उम्मीदों के नाम पर मंजूरी प्रदान की है। बाकी नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हमलोग टीएमसी के साथ चुनावी गठबंधन करने को तैयार हैं। हालांकि समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए टीएमसी प्रमुख को हमारे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करनी होगी। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी 56 उम्मीदवारों की सूची में तीन महिलाएं शामिल हैं और 17 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं। 

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और निवर्तमान विधायक बिरजित सिन्हा अपनी पुरानी सीट कैलाशहर से चुनाव मैदान में उतरेंगे, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता गोपाल रॉय अगरतला में अपनी पुरानी सीट बेनामालीपुर से चुनाव लड़ेंगे। 

गौरतलब है कि त्रिपुरा में 18 जनवरी को और नागालैंड व मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। बता दें कि त्रिपुरा में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी को और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन फरवरी को तय की गई है। जबकि नागालैंड और मेघालय में  नामांकन की अंतिम तिथि 7 फरवरी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 फरवरी तय की गई है। इन तीनों राज्यों के परिणाम 3 मार्च को आएंगे। 

टॅग्स :त्रिपुरा विधानसभा चुनावबीजेपीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा