त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस के बाद BJP ने भी जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 28, 2018 09:01 IST2018-01-28T09:00:35+5:302018-01-28T09:01:20+5:30
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी प्रमुख अमित शाह के नेतृत्व वाली केन्द्रीय चुनाव समिति ने 44 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया। पार्टी 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस के बाद BJP ने भी जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (27 जनवरी) को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 के लिए अपनी पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने अपने 44 उम्मीदवारों को घोषणा कर दी।। दरअसल, सूबे में 60 विधानसभा सीटें हैं। इस समय यहां वाम मोर्चा की सरकार है, जोकि पिछले 25 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज है।
इस दौरान सूची जारी करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने कहा कि पार्टी प्रमुख अमित शाह के नेतृत्व वाली केन्द्रीय चुनाव समिति ने 44 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया। पार्टी 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और नौ सीटें अपने गठबंधन सहयोगी के लिए छोड़ देगी।
वहीं, कांग्रेस ने 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की। साथ ही, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में गठबंधन करने का विकल्प खुला रखा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश के चुनाव प्रभारी ऑस्कर फर्नाडीज ने पार्टी की त्रिपुरा इकाई के नेताओं से उम्मीदवारों के नाम को लेकर बातचीत की।
उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हरेकृष्ण भौमिक ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय नेताओं ने विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 56 सीटों के लिए उम्मीदों के नाम पर मंजूरी प्रदान की है। बाकी नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमलोग टीएमसी के साथ चुनावी गठबंधन करने को तैयार हैं। हालांकि समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए टीएमसी प्रमुख को हमारे पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करनी होगी। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी 56 उम्मीदवारों की सूची में तीन महिलाएं शामिल हैं और 17 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और निवर्तमान विधायक बिरजित सिन्हा अपनी पुरानी सीट कैलाशहर से चुनाव मैदान में उतरेंगे, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता गोपाल रॉय अगरतला में अपनी पुरानी सीट बेनामालीपुर से चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि त्रिपुरा में 18 जनवरी को और नागालैंड व मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। बता दें कि त्रिपुरा में नामांकन की अंतिम तिथि 31 जनवरी को और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन फरवरी को तय की गई है। जबकि नागालैंड और मेघालय में नामांकन की अंतिम तिथि 7 फरवरी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 12 फरवरी तय की गई है। इन तीनों राज्यों के परिणाम 3 मार्च को आएंगे।