तीन तलाकः महिला स्पीकर पर आजम खान की टिप्पणी से मचा हंगामा, सदन छोड़कर बाहर गए!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2019 16:22 IST2019-07-25T15:48:10+5:302019-07-25T16:22:01+5:30
लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर बहस के दौरान सपा सांसद आजम खान की एक टिप्पणी पर हंगामा मच गया।

तीन तलाकः महिला स्पीकर पर आजम खान की टिप्पणी से मचा हंगामा, सदन छोड़कर बाहर गए!
लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर बहस के दौरान सपा सांसद आजम खान की एक टिप्पणी पर हंगामा मच गया। उन्होंने लोकसभा की अध्यक्षता कर रही बीजेपी सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उनकी टिप्पणी पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत बीजेपी सांसदों ने माफी की मांग की।
इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कुर्सी संभाल ली और सदन को शांत करवाने की कोशिश की। स्पीकर की अनुमति के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्पष्टीकरण भी पेश किया। इसके बाद आजम खान को बोलने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसे अपमान के बाद वो नहीं बोल सकते और सदन से बाहर निकल गए।
After uproar over his remark on BJP MP Rama Devi(in the chair) Samajwadi Party MP Azam Khan walks out of Lok Sabha https://t.co/qZcufMUcaP
— ANI (@ANI) July 25, 2019
इससे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ‘मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019’ को चर्चा एवं पारित करने के लिये पेश किया जिसमें विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की संरक्षा करने और उनके पतियों द्वारा तीन बार तलाक बोलकर विवाह तोड़ने को निषेध करने का प्रावधान किया गया है।