तृणमूल के सांसदों ने निर्वाचन आयोग से मिल छह विधानसभा सीटों पर शीघ्र उपचुनाव की मांग की

By भाषा | Updated: July 15, 2021 19:50 IST2021-07-15T19:50:32+5:302021-07-15T19:50:32+5:30

Trinamool MPs meet Election Commission for early by-elections in six assembly seats | तृणमूल के सांसदों ने निर्वाचन आयोग से मिल छह विधानसभा सीटों पर शीघ्र उपचुनाव की मांग की

तृणमूल के सांसदों ने निर्वाचन आयोग से मिल छह विधानसभा सीटों पर शीघ्र उपचुनाव की मांग की

नयी दिल्ली, 15 जुलाई तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के एक शिष्टमंडल ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर पश्चिम बंगाल विधानसभा की छह सीटों पर जल्द से जल्द उपचुनाव कराने की मांग की।

आयोग को सौंपे ज्ञापन में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपचुनाव कराने के लिए अनुकूल माहौल है।

तृणमूल कांग्रेस के शिष्टमंडल में छह सांसद शामिल थे।

ज्ञापन में तृणमूल कांग्रेस ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामले अब कम से कम 17 गुना घट गए हैं और 14 जुलाई तक 831 से कम मामले ही रिपोर्ट किए गए। रोजाना आने वाले मामलों की संख्या में दिन-ब-दिन कमी होती जा रही है।’’

पार्टी ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘ऐसे में उपचुनाव कराने के अनुकूल हालात हैं। कोविड के मामलों में कमी को देखते हुए यह आशा की जाती है कि जब तक उपचुनाव की घोषणा की जाएगी और इसे कराया जाएगा, तब तक रोजाना आने वाले मामलों की संख्या में और कमी आएगी। चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से तय कोविड सुरक्षा मानकों का पालन किया जा सकता है।’’

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हार गई थी। उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए पांच नवंबर तक विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना होगा। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस जल्द उपचुनाव के पक्ष में है।

चुनाव परिणाम के बाद भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस विधायक शोभनदेब चटोपाध्याय ने सीट खाली कर दी थी ताकि ममता वहां से चुनाव लड़ सकें। ममता भवानीपुर सीट पर 2011 से दो बार जीत चुकी हैं।

दिनहाता, शांतिपुर, शमशेरगंज, खारदाह और जंगीपुर सीटों पर भी उपचुनाव कराने की जरूरत है। ये सीटें मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफे के चलते रिक्त हुई हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा को आठ चरणों में उस वक्त संपन्न कराया गया जब राज्य में कोविड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool MPs meet Election Commission for early by-elections in six assembly seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे