तृणमूल कांग्रेस ने सिंगूर में भाजपा के धरना स्थल का ‘शुद्धीकरण’ किया

By भाषा | Updated: December 18, 2021 00:29 IST2021-12-18T00:29:25+5:302021-12-18T00:29:25+5:30

Trinamool Congress 'purifies' BJP's sit-in site in Singur | तृणमूल कांग्रेस ने सिंगूर में भाजपा के धरना स्थल का ‘शुद्धीकरण’ किया

तृणमूल कांग्रेस ने सिंगूर में भाजपा के धरना स्थल का ‘शुद्धीकरण’ किया

कोलकाता, 17 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की किसान शाखा द्वारा सिंगूर में विभिन्न मांगों को लेकर दिये गये धरने को समाप्त करने के लगभग 24 घंटे बाद, तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को उस स्थान का ‘‘शुद्धीकरण’’ किया, जहां विपक्षी दल ने 14 दिसंबर से तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के लिए मंच का निर्माण किया था।

पश्चिम बंगाल के मंत्री और स्थानीय विधायक बेचाराम मन्ना ने अपने समर्थकों के साथ हुगली जिले में विरोध स्थल पर गाय का गोबर डाला और गंगा जल छिड़का और एक पुजारी ने मंत्रों का जाप किया।

मन्ना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिंगूर की माताएं और बहनें बहुत परेशान हैं कि (तृणमूल कांग्रेस प्रमुख) ममता बनर्जी के नेतृत्व में किये गये कृषि-भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन की इस पवित्र भूमि को एक उस पार्टी द्वारा अपवित्र किया गया है, जिसके एक मंत्री के बेटे ने किसानों को कार से कुचल दिया।’’

मन्ना ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों को हर संभव मदद प्रदान की, जबकि भाजपा कॉरपोरेट घरानों के हितों के बारे में सोचती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा चुनाव से पहले ही ‘‘किसानों की मांगों के लिए जागती है।’’

इस बीच भाजपा ने ‘‘शुद्धीकरण’’ अभियान को प्रचार का हथकंडा करार दिया। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस को पहले ईंधन पर वैट कम करना चाहिए, कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य और संकटग्रस्त किसानों को मुआवजा देना चाहिए, तभी उसे इस तरह का नाटक करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress 'purifies' BJP's sit-in site in Singur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे