फेक वैक्सीन का असर, टीका लगवाने के बाद बीमार पड़ीं अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2021 19:06 IST2021-06-26T16:23:43+5:302021-06-26T19:06:33+5:30

तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती सुबह में अपने आवास पर गंभीर रूप से बीमार हो गयीं और उनके घरेलू सहायक ने डॉक्टर को इसकी सूचना दी।

Trinamool Congress MP and actress Mimi Chakraborty Got Fake Covid Vaccine Falls Ill Kolkata cm mamata | फेक वैक्सीन का असर, टीका लगवाने के बाद बीमार पड़ीं अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती

चक्रवर्ती के खुलासे के बाद फर्जी टीकाकरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ था।

Highlightsपित्ताशय और यकृत संबंधी समस्याओं का सामना कर रहीं चक्रवर्ती के शरीर में पानी की कमी हो गयी।पेट में दर्द हो रहा था और रक्त चाप भी गिर गया। चक्रवर्ती की हालत अब स्थिर है और घर पर ही उनका उपचार चल रहा है।

कोलकाताः कोविड-19 का नकली टीका लेने के कुछ दिन बाद अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती शनिवार को बीमार पड़ गयीं।

सूत्रों ने इस बारे में बताया। यादवपुर की सांसद का उपचार करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उनकी अस्वस्थता को कुछ दिन पहले लिए गए फर्जी टीका से जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी। अदाकारा के करीबी सूत्रों ने बताया कि चक्रवर्ती सुबह में अपने आवास पर गंभीर रूप से बीमार हो गयीं और उनके घरेलू सहायक ने डॉक्टर को इसकी सूचना दी।

पित्ताशय और यकृत संबंधी समस्याओं का सामना कर रहीं चक्रवर्ती के शरीर में पानी की कमी हो गयी और पेट में दर्द हो रहा था और रक्त चाप भी गिर गया। सूत्र ने बताया, ‘‘मिमी चक्रवर्ती की हालत अब स्थिर है और घर पर ही उनका उपचार चल रहा है। वह हाइपरटेंशन का भी सामना कर रही हैं।

चक्रवर्ती का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उनकी बीमारी को फर्जी टीका से जोड़ना जल्दबाजी होगी क्योंकि वह पहले से ही यकृत की समस्या का सामना कर रही थीं।’’ चक्रवर्ती के खुलासे के बाद फर्जी टीकाकरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। अदाकारा फर्जी टीका के किसी संभावित दुष्प्रभाव के विश्लेषण के लिए एक जांच करवाएंगी। एक वीडियो संदेश में बृहस्पतिवार को मिमी ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की थी। 

Web Title: Trinamool Congress MP and actress Mimi Chakraborty Got Fake Covid Vaccine Falls Ill Kolkata cm mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे