फेक वैक्सीन का असर, टीका लगवाने के बाद बीमार पड़ीं अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2021 19:06 IST2021-06-26T16:23:43+5:302021-06-26T19:06:33+5:30
तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती सुबह में अपने आवास पर गंभीर रूप से बीमार हो गयीं और उनके घरेलू सहायक ने डॉक्टर को इसकी सूचना दी।

चक्रवर्ती के खुलासे के बाद फर्जी टीकाकरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ था।
कोलकाताः कोविड-19 का नकली टीका लेने के कुछ दिन बाद अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती शनिवार को बीमार पड़ गयीं।
सूत्रों ने इस बारे में बताया। यादवपुर की सांसद का उपचार करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उनकी अस्वस्थता को कुछ दिन पहले लिए गए फर्जी टीका से जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी। अदाकारा के करीबी सूत्रों ने बताया कि चक्रवर्ती सुबह में अपने आवास पर गंभीर रूप से बीमार हो गयीं और उनके घरेलू सहायक ने डॉक्टर को इसकी सूचना दी।
पित्ताशय और यकृत संबंधी समस्याओं का सामना कर रहीं चक्रवर्ती के शरीर में पानी की कमी हो गयी और पेट में दर्द हो रहा था और रक्त चाप भी गिर गया। सूत्र ने बताया, ‘‘मिमी चक्रवर्ती की हालत अब स्थिर है और घर पर ही उनका उपचार चल रहा है। वह हाइपरटेंशन का भी सामना कर रही हैं।
टीएमसी सांसद @mimichakraborty ने बताया कि उन्होंने #Kolkata में एक नकली कोरोना टीकाकरण अभियान की शिकायत की। उन्होंने कहा कि मुझसे एक व्यक्ति मिला जिसने खुद को IAS अधिकारी बताया और कहा कि वह ट्रांसजेंडर और विकलांग व्यक्तियों के वैक्सीन लगाने का अभियान चला रहा है।#Vaccinepic.twitter.com/amdICpJSYX
— TezTV (@TezChannel) June 23, 2021
चक्रवर्ती का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि उनकी बीमारी को फर्जी टीका से जोड़ना जल्दबाजी होगी क्योंकि वह पहले से ही यकृत की समस्या का सामना कर रही थीं।’’ चक्रवर्ती के खुलासे के बाद फर्जी टीकाकरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। अदाकारा फर्जी टीका के किसी संभावित दुष्प्रभाव के विश्लेषण के लिए एक जांच करवाएंगी। एक वीडियो संदेश में बृहस्पतिवार को मिमी ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की थी।
Lok Sabha MP and Trinamool Congress leader @mimichakraborty said that she busted a 'fake' vaccination drive in the New Market area of Kolkatahttps://t.co/5ueWnGeCSY
— Hindustan Times (@htTweets) June 23, 2021