तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने अपनी ही पार्टी के अन्य विधायक को ‘हड्डियां तोड़ने की’ धमकी दी

By भाषा | Updated: July 31, 2021 01:15 IST2021-07-31T01:15:33+5:302021-07-31T01:15:33+5:30

Trinamool Congress MLA threatens another MLA of his own party to 'break bones' | तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने अपनी ही पार्टी के अन्य विधायक को ‘हड्डियां तोड़ने की’ धमकी दी

तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने अपनी ही पार्टी के अन्य विधायक को ‘हड्डियां तोड़ने की’ धमकी दी

कोलकाता, 30 जुलाई पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस में कलह शुक्रवार को उस समय खुलकर सामने आ गई जब पार्टी के एक विधायक ने तृणमूल कांग्रेस एक अन्य विधायक को कथित तौर पर ‘हड्डियां तोड़ने’ की धमकी दे दी।

टेलीविजन चैनलों द्वारा दिखाए गए वीडियो में भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर पार्टी के एक कार्यक्रम में यह धमकी देते दिखे। वह जिले के वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व में कांग्रेस में भी रह चुके हैं।

कबीर ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘रेजीनगर विधायक रबीउल आलम चौधरी बहुत घमंडी हो गए हैं। अगर आप मेरे रास्ते में आने की कोशिश करेंगे तो मैं आपको सबक़ सिखाऊंगा, मैं आपकी हड्डियां तोड़ दूँगा।’’

कबीर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि भरतपुर के विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

हालाँकि इस मामले पर पूछे गए सवाल पर चौधरी ने कहा, ‘‘ मैंने शीर्ष नेतृत्व को इसकी जानकारी दे दी है, अब वे ही निर्णय करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress MLA threatens another MLA of his own party to 'break bones'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे