त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस की नेता सायनी घोष को जमानत मिली

By भाषा | Updated: November 22, 2021 19:17 IST2021-11-22T19:17:55+5:302021-11-22T19:17:55+5:30

Trinamool Congress leader Sayani Ghosh gets bail in Tripura | त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस की नेता सायनी घोष को जमानत मिली

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस की नेता सायनी घोष को जमानत मिली

अगरतला, 22 नवंबर तृणमूल कांग्रेस की नेता सायनी घोष, को पश्चिम त्रिपुरा जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। घोष को आपराधिक धमकी और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

अभिनेत्री से नेता बनीं घोष को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब द्वारा आयोजित बैठक को कथित रूप से बाधित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के ‘खेला होबे’ नारे को लगाने के बाद गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उनके साथ आए कुछ लोगों ने बैठक में शामिल लोगों पर पथराव किया था।

तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष को पश्चिम त्रिपुरा जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें जमानत दे दी।

अदालत ने उन्हें 20,000 रुपये का जमानत बांड भरने के लिए भी कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress leader Sayani Ghosh gets bail in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे