तृणमूल कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, किसानों के प्रति ‘ममता’ दिखाने को कहा

By भाषा | Updated: February 8, 2021 00:12 IST2021-02-08T00:12:41+5:302021-02-08T00:12:41+5:30

Trinamool Congress hit back at Modi, asked to show 'Mamta' towards farmers | तृणमूल कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, किसानों के प्रति ‘ममता’ दिखाने को कहा

तृणमूल कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, किसानों के प्रति ‘ममता’ दिखाने को कहा

कोलकाता, सात फरवरी तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को लेकर की गई टिप्पणियों के लिए उन पर पलटवार करते हुए कहा कि वह आंदोलनरत किसानों के प्रति अपना रुख नरम करें और उनकी तरफ थोड़ी ‘ममता’ दिखाएं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में केंद्र की कई योजनाओं को लागू नहीं करने के लिए ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की और कहा कि लोग उनसे ‘ममता’ दिखाने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें ‘निर्ममता’ मिली।

राज्य में अपनी पहली रैली में मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर ‘‘भ्रष्टाचार एवं कुशासन’’ के आरोप लगाए और कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पिछले दस वर्षों में ‘‘कई बेइमानियां’’ कीं जिस कारण लोगों ने उन्हें सत्ता से हटाने का निर्णय किया है।

मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद एवं प्रवक्ता सौगत राय ने कहा कि बंगाल के लोग ‘‘चुनाव में भाजपा को लाल कार्ड दिखाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाने के बजाय प्रधानमंत्री को किसानों के मुद्दे पर अपना रुख नरम करना चाहिए और पिछले 70 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति थोड़ी ‘ममता’ दिखानी चाहिए।’’

राय ने आरोप लगाया, ‘‘कई किसानों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन हमें मोदी जी की ममता दिखाई नहीं दी।’’

इस बीच, नादिया जिले के नवद्वीप में पार्टी की बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत सरकार एक तरफ किसानों पर जुल्म कर रही है और दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा किसानों के प्रति फर्जी स्नेह जता रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नड्डा खुद को किसानों का मित्र करार नहीं दे सकते जबकि उनकी सरकार दिल्ली में लगातार किसानों पर ‘‘अत्याचार’’ कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress hit back at Modi, asked to show 'Mamta' towards farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे