तृणमूल कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में तीन दिनों का धरना शुरू किया

By भाषा | Updated: December 8, 2020 15:57 IST2020-12-08T15:57:33+5:302020-12-08T15:57:33+5:30

Trinamool Congress begins three-day strike in support of farmers | तृणमूल कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में तीन दिनों का धरना शुरू किया

तृणमूल कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में तीन दिनों का धरना शुरू किया

कोलकाता, आठ दिसंबर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को तीन दिनों का अपना धरना शुरू किया और इन जन-विरोधी कानूनों को फौरन वापस लिए जाने की मांग की है।

तृणमूल कांग्रेस के किसान और खेत मजूदरों से संबंधित संगठन के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष और विधायक बेचराम मन्ना के नेतृत्व में पार्टी से जुड़े किसानों व कृषि श्रमिक शाखा ने आज दोपहर मध्य कोलकाता में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अपना धरना शुरू किया।

पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां हैं और वे नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।

मन्ना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम किसानों द्वारा उठाए गए मुद्दे का समर्थन करते हैं और प्रदर्शन करेंगे और धरना देंगे। लेकिन हम बंद के खिलाफ हैं और राज्य में ऐसा नहीं करेंगे। ’’

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ आठ दिसंबर को किसानों द्वारा किए गए बंद के आह्वान का नैतिक समर्थन करने का फैसला किया है और पार्टी किसानों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए तीन दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में धरना देगी।

ममता द्वारा 10 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करने के साथ यह धरना संपन्न होगा।

केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के भारत बंद का राज्य में मिलाजुला असर देखने को मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress begins three-day strike in support of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे