लातूर भूकंप की 28वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

By भाषा | Updated: September 30, 2021 19:41 IST2021-09-30T19:41:29+5:302021-09-30T19:41:29+5:30

Tributes paid to victims on 28th anniversary of Latur earthquake | लातूर भूकंप की 28वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

लातूर भूकंप की 28वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

लातूर, 28 सितंबर महाराष्ट्र के लातूर-उस्मानाबाद इलाके में 28 साल पहले आए विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1993 में 6.4 तीव्रता के आए भूकंप से करीब 52 गांव पूरी तरह से तबाह हो गए थे और करीब 10 हजार लोगों की मौत हुई थी जबकि हजारों अन्य घायल हुए थे। भूकंप का केंद्र लातूर जिले का किल्लारी गांव था।

किल्लारी गांव के निवासी आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल इस दिन बंद रखते हैं। बृहस्पतिवार को प्रशासन की ओर से किल्लारी में भूकंप पीड़ितों की याद में बने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुलिस ने मृतकों के सम्मान में तीन राउंड फायरिंग की।

लातूर के अउसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार और जिले के अधिकारियों ने स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पवार ने बाद में कहा, ‘‘ भूकंप से बचे लोगों के सभी मुद्दों का समाधान गत 25 सालों में हो जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कार्ला और कुमथा गांव के लोगों के पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tributes paid to victims on 28th anniversary of Latur earthquake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे