तमिल कवि भारती को 100वी पुण्यतिथि पर पुडुचेरी में दी गई श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: September 11, 2021 16:18 IST2021-09-11T16:18:34+5:302021-09-11T16:18:34+5:30

Tribute paid to Tamil poet Bharathi in Puducherry on his 100th death anniversary | तमिल कवि भारती को 100वी पुण्यतिथि पर पुडुचेरी में दी गई श्रद्धांजलि

तमिल कवि भारती को 100वी पुण्यतिथि पर पुडुचेरी में दी गई श्रद्धांजलि

(शीर्षक और इंट्रो में सुधार के साथ रिपीट)

पुडुचेरी, 11 सितंबर पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन, मुख्यमंत्री एन रंगासामी, मंत्रियों और विधायकों ने क्रांतिकारी तमिल कवि सुब्रह्मण्य भारती को उनकी 100वीं पुण्यतिथि रिपीट पुण्यतिथि पर यहां श्रद्धांजलि अर्पित की।

कवि की प्रतिमा पर यहां पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में, उपराज्यपाल ने कहा कि प्रादेशिक प्रशासन कवि के संदेशों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की विशेष योजना शुरू करने वाला है।

कवि 1901 में पुडुचेरी पहुंचे थे जब वह फ्रांस के शासन के तहत था और वह 11 वर्षों तक यहां रहे थे। ब्रिटिश सरकार ने ‘भारत’ पत्रिका में उनकी देशभक्ति की भावनाओं वाले लेखन से लोगों में स्वतंत्रता का जोश जगाने के लिए उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की थी।

पुडुचेरी सरकार ने 1973 में जिस घर में कवि रहा करते थे, उसके एक हिस्से का अधिग्रहण किया और इसे संग्रहालय सह शोध केंद्र में बदल दिया। कवि के नाम पर एक बहु-सांस्कृतिक संस्थान भी पड़ोसी अरियानकुप्पम में शुरू किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribute paid to Tamil poet Bharathi in Puducherry on his 100th death anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे