आदिवासी परिवार हत्याकांड : कमलनाथ की सीबीआई जांच की मांग

By भाषा | Updated: July 5, 2021 18:36 IST2021-07-05T18:36:50+5:302021-07-05T18:36:50+5:30

Tribal family massacre: Kamal Nath's demand for CBI probe | आदिवासी परिवार हत्याकांड : कमलनाथ की सीबीआई जांच की मांग

आदिवासी परिवार हत्याकांड : कमलनाथ की सीबीआई जांच की मांग

देवास, (मप्र) पांच जुलाई मध्यप्रदेश में विपक्ष के नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देवास जिले के नेमावर कस्बे में एक आदिवासी परिवार के पांच लोगों की कथित हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। दो माह से गायब इस परिवार के पांच सदस्यों के कंकाल पुलिस ने 29 जून को एक खेत में 10 फुट गड्ढे से बरामद किये थे।

कमलनाथ ने मृतकों के परिवार से मिलने के बाद सोमवार को नेमावर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस नृशंस हत्याकांड ने मुझे बहुत आहत किया है। आज मैं पीड़ित परिवार से मिला। परिवार के लोग अभी भी दहशत में हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि रिपोर्ट लिखने में आनाकानी की गई और पूरी घटना को दबाने -छिपाने का काम किया गया। अपराधी बेखौफ घूमते रहे। पुलिस को गुमराह करते रहे। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। आखिर सरकार इसकी जांच से क्यों भाग रही है।’’

कमलनाथ ने कहा, ‘‘ कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी है। उन्हें न्याय मिलने तक हम उनकी पूरी लड़ाई लड़ेगें।’’

पीड़ित परिवार का दुख बांटने और एकजुटता व्यक्त करने के लिये कमलनाथ के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी और सांसद नकुल नाथ नेमावर पहुंचे थे। कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी की और से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

देवास जिले के पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह ने कहा कि ममता बलाई (45), उनकी बेटी रूपाली (21) और दिव्या (14) तथा रिश्तेदार पूजा (15) और पवन (14) 13 मई से लापता थे। एक आरोपी की निशानदेही पर इनके शव 29 जून को एक खेत में 10 फीट गहरे गड्ढे से बरामद किए गए। हत्याकांड के इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में सुरेंद्र राजपूत ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसके व रुपाली के बीच संबंध थे लेकिन उसकी (सुरेंद्र की) शादी दूसरी लड़की से तय होने की वजह से रुपाली उससे नाराज हो गई थी।

एसपी ने कहा कि सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि जिस लड़की से वह शादी करने वाला था उसके बारे में रुपाली द्वारा गलत पोस्ट लिखने से वह नाराज हो गया और उसने भाई व दोस्तों के साथ मिलकर पांचों को मार दिया और खेत में दफन कर दिया।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए लोग भाजपा के करीबी हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्वाचन क्षेत्र के पास हुई है और इससे प्रदेश की कानून और व्यवस्था की खराब स्थिति का पता चलता है।

हालांकि भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि मुख्य आरोपी और सह आरोपी कांग्रेस से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस मुद्दे को आदिवासी बनाम उच्च जाति का मुद्दा बनाने की योजना सफल नहीं हो पाएगी क्योंकि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो आदिवासी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tribal family massacre: Kamal Nath's demand for CBI probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे