मुंबई मेट्रो लाइन तीन का ट्रायल रन आरे क्षेत्र के बाहर भूमिगत होगा: मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:25 IST2021-09-30T21:25:50+5:302021-09-30T21:25:50+5:30

Trial run of Mumbai Metro Line 3 will be underground outside Aarey area: CM | मुंबई मेट्रो लाइन तीन का ट्रायल रन आरे क्षेत्र के बाहर भूमिगत होगा: मुख्यमंत्री

मुंबई मेट्रो लाइन तीन का ट्रायल रन आरे क्षेत्र के बाहर भूमिगत होगा: मुख्यमंत्री

मुंबई, 30 सितंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि मुंबई में कोलाबा-सीप्ज़ मेट्रो रेल लाइन तीन का ट्रायल रन मरोल-मरोशी में भूमिगत होगा, जो आरे हरित पट्टी से बाहर है।

ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पहले मेट्रो कार शेड को आरे से उपनगरीय कांजुरमार्ग में स्थानांतरित करने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेट्रो के ट्रायल रन से आरे में एक भी पेड़ प्रभावित नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि फिलहाल मेट्रो लाइन के लिए भूमिगत मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। ठाकरे ने कहा, “ मेट्रो लाइन तीन का ट्रायल रन आरे क्षेत्र के बाहर मरोल-मरोशी में भूमिगत किया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलाबा-सीप्ज़ मेट्रो लाइन तीन का उद्देश्य मुंबई में यातायात जाम और प्रदूषण को कम करना है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश की एक कंपनी द्वारा निर्मित (मेट्रो ट्रेन के) आठ डिब्बों के तकनीकी परीक्षण का काम पूरा हो चुका है और अब उन्हें 10,000 किलोमीटर के ट्रायल रन के लिए मुंबई लाया जाएगा।

बाद में यह ट्रेन कोलाबा- सीप्ज़ लाइन पर भी चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रायल रन के बाद मार्ग पर ऐसी 31 ट्रेनें चलेंगी। मुंबई में 33.5 किलोमीटर लंबी लाइन तीन पहली भूमिगत मेट्रो लाइन होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trial run of Mumbai Metro Line 3 will be underground outside Aarey area: CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे