जम्मू कश्मीर के बारामुला में टीआरएफ का आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 5, 2021 21:13 IST2021-04-05T21:13:54+5:302021-04-05T21:13:54+5:30

TRF terrorist arrested in Baramulla, Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के बारामुला में टीआरएफ का आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बारामुला में टीआरएफ का आतंकवादी गिरफ्तार

श्रीनगर, पांच अप्रैल जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) आतंकी संगठन के एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर जिले के सोपोर में मॉडल टाउन पर सुरक्षाबलों द्वारा जांच चौकी स्थापित की गई थी।

अधिकारी के अनुसार, टीआरएफ से संबंधित आतंकवादी एहसान उल हक खांडे को गिरफ्तार किया गया।

खांडे, सोपोर का निवासी है लेकिन अभी वह नौपोरा कलां में रह रहा था। अधिकारी ने कहा कि उसके पास से प्रतिबंधित संगठन के लेटर पैड समेत कई सामग्री मिली है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRF terrorist arrested in Baramulla, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे