भुवनेश्वर में जबरदस्त गर्मी, पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

By भाषा | Updated: March 31, 2021 23:37 IST2021-03-31T23:37:09+5:302021-03-31T23:37:09+5:30

Tremendous heat in Bhubaneswar, mercury reaches 44.6 degree Celsius | भुवनेश्वर में जबरदस्त गर्मी, पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

भुवनेश्वर में जबरदस्त गर्मी, पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

भुवनेश्वर, 31 मार्च ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में लोगों को बुधवार को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ा क्योंकि यहां का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लू का प्रकोप जारी है । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

भुवनेश्वर में गर्मी के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया । मंगलवार से अब तक अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुयी है। भुवनेश्वर प्रदेश में सबसे अधिक गर्म स्थान बन गया है।

मौसम केंद्र के अनुसार, 1948 के बाद से भुवनेश्वर में मार्च महीने का यह सर्वाधिक तापमान है । इससे पहले 21 मार्च 2016 को भुवनेश्वर का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

विभाग के अनुसार प्रदेश के जिन अन्य स्थानों पर 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया है उनमें बारीपदा (43.6), बालासोर (43) एवं चांदबाली (42.6) शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tremendous heat in Bhubaneswar, mercury reaches 44.6 degree Celsius

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे