गोवा में निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज सरकारी बीमा योजना के दायरे में आएगा

By भाषा | Updated: April 28, 2021 17:01 IST2021-04-28T17:01:50+5:302021-04-28T17:01:50+5:30

Treatment of Kovid-19 in private hospitals in Goa will come under government insurance scheme | गोवा में निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज सरकारी बीमा योजना के दायरे में आएगा

गोवा में निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज सरकारी बीमा योजना के दायरे में आएगा

पणजी, 28 अप्रैल गोवा सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज उसकी महत्वपूर्ण मेडिकल बीमा योजना के दायरे में आएगा।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों का इलाज दीन दयाल स्वास्थ्य सेवा योजना (डीडीएसएसवाई) के तहत आएगा।

उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीज के इलाज का 70 से 80 प्रतिशत खर्च योजना के अंतर्गत आएगा। इस संबंध में एक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।

राज्य सरकार ने हाल ही में निजी अस्पतालों में कोविड-19 इलाज का खर्च सामान्य वार्ड के लिए प्रति दिन 8,000 रुपये और वेंटीलेटर की सुविधा से लैस आईसीयू के लिए प्रति दिन 19,200 रुपये तक तय कर दिया।

गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,110 मामले आए और 31 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले 81,908 पर पहुंच गए और मृतकों की संख्या 1,086 पर पहुंच गई। तटीय राज्य में अभी 16,591 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Treatment of Kovid-19 in private hospitals in Goa will come under government insurance scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे