गौतमबुद्ध नगर जिले में एचआईवी संक्रमितों के उपचार की सुविधा शीघ्र

By भाषा | Updated: October 9, 2021 13:20 IST2021-10-09T13:20:08+5:302021-10-09T13:20:08+5:30

Treatment facility for HIV infected soon in Gautam Budh Nagar district | गौतमबुद्ध नगर जिले में एचआईवी संक्रमितों के उपचार की सुविधा शीघ्र

गौतमबुद्ध नगर जिले में एचआईवी संक्रमितों के उपचार की सुविधा शीघ्र

नोएडा (उप्र), नौ अक्टूबर गौतमबुद्ध नगर जिले के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में एचआईवी संक्रमितों के उपचार के लिए शीघ्र ही एक इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एवं जांच केंद्र (आईसीटीसी) और एंटीरेट्रावायरल थेरेपी (एआरटी) केंद्र की स्थापना की जाएगी।

जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इस वर्ष के अंत तक कई गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा शुरू हो जाएगी, इसमें एड्स के मरीजों का उपचार प्राथमिकता पर है।

उन्होंने बताया कि संबंधित प्रस्ताव को शासी निकाय की बैठक में रखा गया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद दोनों केंद्रों के लिए परिसर में जगह चिह्नित की गई और आईसीटीसी का कक्ष तैयार हो चुका है।

डॉ गुप्ता ने बताया कि इस केन्द्र के खुलने से जिले के एचआईवी पीड़ितों को काफी आराम मिलेगा,क्योंकि इससे पहले उन्हें उपचार के लिए गाजियाबाद जाना पड़ता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Treatment facility for HIV infected soon in Gautam Budh Nagar district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे