डीजल की महंगाई के खिलाफ इंदौर में ट्रांसपोर्टरों ने ट्रकों पर लगाए काले झंडे

By भाषा | Updated: June 28, 2021 14:21 IST2021-06-28T14:21:59+5:302021-06-28T14:21:59+5:30

Transporters put black flags on trucks in Indore against diesel inflation | डीजल की महंगाई के खिलाफ इंदौर में ट्रांसपोर्टरों ने ट्रकों पर लगाए काले झंडे

डीजल की महंगाई के खिलाफ इंदौर में ट्रांसपोर्टरों ने ट्रकों पर लगाए काले झंडे

इंदौर (मध्य प्रदेश), 28 जून डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर विरोध जताते हुए इंदौर में ट्रांसपोर्टरों ने अपने ट्रकों और दफ्तरों पर सोमवार को काले झंडे लगाए और सरकार से इस ईंधन पर कर-उपकर घटाने की मांग की।

इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने संवाददाताओं को बताया कि परिवहन उद्योग के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने बताया कि शहर के ट्रांसपोर्ट नगर, लोहा मंडी, देवास नाका और बायपास रोड पर ट्रांसपोर्टरों ने अपने ट्रकों और दफ्तरों पर काले झंडे लगाकर विरोध जताया।

मुकाती ने कहा, "शहर में डीजल के दाम बढ़ते-बढ़ते 97 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि ये जल्द ही सैकड़ा लगा देंगे। ईंधन की इस कमरतोड़ महंगाई से हमारे कारोबार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।"

उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्टरों की प्रमुख मांग है कि केंद्र और राज्य सरकार डीजल पर कर-उपकर घटाए और पेट्रोल व डीजल का बिक्री मूल्य एक समान रखा जाए। मुकाती ने बताया कि शहर में करीब 2,000 ट्रक ऑपरेटर हैं जिनके 6,000 वाहन चल रहे हैं।

कारोबारी सूत्रों ने बताया कि शहर में सोमवार को डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिका।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Transporters put black flags on trucks in Indore against diesel inflation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे