बरेली में ट्रांसपोर्टर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 26, 2021 15:14 IST2021-06-26T15:14:31+5:302021-06-26T15:14:31+5:30

Transporter murdered in Bareilly, four accused arrested | बरेली में ट्रांसपोर्टर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

बरेली में ट्रांसपोर्टर की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

बरेली (उप्र),26 जून बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के बड़ा बाईपास पर बदमाशों ने शुक्रवार रात एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बरेली के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि ट्रांसपोर्टर मुश्‍ताक (22) बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा का रहने वाला था। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद ट्रांसपोर्टर के घर पर तोड़फोड़ की और गोलीबारी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहल्ला जोगी नवादा क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी गयी गई है।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रविंद्र कुमार ने शनिवार को बताया कि बिथरी चैनपुर थाने में छह लोगों के खिलाफ हत्या, मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है,दो लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Transporter murdered in Bareilly, four accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे