उत्तर प्रदेश होमगार्ड वेतन घोटाला मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी का तबादला

By भाषा | Updated: December 4, 2019 06:10 IST2019-12-04T06:10:34+5:302019-12-04T06:10:34+5:30

जायसवाल ने मंगलवार को शामली के एसपी के रूप में प्रभार संभाल लिया। उन्होंने अजय कुमार का स्थान लिया है जिनका इसी पद पर मैनपुरी में तबादला कर दिया गया है। 

Transfer of police officer investigating Uttar Pradesh homeguard salary scam case | उत्तर प्रदेश होमगार्ड वेतन घोटाला मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी का तबादला

उत्तर प्रदेश होमगार्ड वेतन घोटाला मामले की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी का तबादला

Highlights। गौतमबुद्ध नगर में जुलाई 2018 में अपनी तैनाती के बाद से 31 वर्षीय अधिकारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों में एसपी के पद पर रहे।अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश होमगार्ड वेतन घोटाला और बाइक बोट टैक्सी धोखाधड़ी मामलों की जांच का नेतृत्व करने वाले आईपीएस अधिकारी विनीत जायसवाल का गौतमबुद्ध नगर से स्थानांतरण कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी जायसवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था। जायसवाल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरण किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर में जुलाई 2018 में अपनी तैनाती के बाद से 31 वर्षीय अधिकारी नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों में एसपी के पद पर रहे। उनके नेतृत्व में हुई जांच में नवम्बर में पांच होमगार्ड अधिकारियों की गिरफ्तारी हुई और यहां होमगार्ड वेतन घोटाले में अनियमितताओं का खुलासा किया। जायसवाल ने बाइक बोट टैक्सी सेवा धोखाधड़ी की जांच को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जायसवाल ने मंगलवार को शामली के एसपी के रूप में प्रभार संभाल लिया। उन्होंने अजय कुमार का स्थान लिया है जिनका इसी पद पर मैनपुरी में तबादला कर दिया गया है। 

Web Title: Transfer of police officer investigating Uttar Pradesh homeguard salary scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे