नौकरशाहों का विदेश में प्रशिक्षण स्थगित रहेगा : कार्मिक मंत्रालय

By भाषा | Updated: April 5, 2021 18:55 IST2021-04-05T18:55:55+5:302021-04-05T18:55:55+5:30

Training of bureaucrats abroad will be postponed: Ministry of Personnel | नौकरशाहों का विदेश में प्रशिक्षण स्थगित रहेगा : कार्मिक मंत्रालय

नौकरशाहों का विदेश में प्रशिक्षण स्थगित रहेगा : कार्मिक मंत्रालय

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल केंद्र सरकार ने निर्णय किया है कि नौकरशाहों का विदेश में प्रशिक्षण ‘‘अगले आदेश तक’’ स्थगित रहेगा।

कार्मिक मंत्रालय ने पिछले वर्ष जून में कहा था कि कोविड-19 महामारी के कारण 2020-21 में विदेशों में किसी तरह का प्रशिक्षण नहीं होगा।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय (डीओपीटी), कैडर नियंत्रण करने वाले प्राधिकरण (संबंधित मंत्रालयों के) और केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, नौकरशाहों के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विदेशों में प्रशिक्षण आयोजित करते हैं।

मंत्रालय ने जून 2020 के आदेश का जिक्र करते हुए कहा कि सूचित किया जाता है कि कोविड-19 महामारी और इस कारण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2020- 21 के दौरान विदेशों में प्रशिक्षण का आयोजन नहीं किया जाएगा।

मंत्रालय ने एक अप्रैल के आदेश में कहा, ‘‘इस सिलसिले में सभी कैडर नियंत्रण करने वाले प्राधिकरण और केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों को सूचित किया जाता है कि अगले आदेश तक विदेशों में प्रशिक्षण का आयोजन नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Training of bureaucrats abroad will be postponed: Ministry of Personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे