कश्मीर में ट्रेन सेवाएं छह दिन के लिए निलंबित: रेलवे
By भाषा | Updated: May 10, 2021 21:34 IST2021-05-10T21:34:11+5:302021-05-10T21:34:11+5:30

कश्मीर में ट्रेन सेवाएं छह दिन के लिए निलंबित: रेलवे
श्रीनगर, 10 मई कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए रेलवे प्राधिकारियों ने सोमवार को कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाओं को मंगलवार से छह दिन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कश्मीर में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए बनिहाल-बारामूला खंड के बीच ट्रेन सेवाएं 11 मई से 16 मई तक निलंबित रहेंगी।’’
ईद-उल-फितर त्योहार से तीन दिन पहले सेवाएं निलंबित करने का निर्णय इन खबरों के बीच आया है कि प्रवासी मजदूर काजीगुंड में अनिवार्य कोविड-19 जांच से बचने के लिए इसका इस्तेमाल घाटी में प्रवेश करने के लिए कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।