बंगाल में वर्धमान स्टेशन पर पटरी से उतरा ट्रेन का डिब्बा, कोई घायल नहीं
By भाषा | Updated: July 6, 2021 00:00 IST2021-07-06T00:00:32+5:302021-07-06T00:00:32+5:30

बंगाल में वर्धमान स्टेशन पर पटरी से उतरा ट्रेन का डिब्बा, कोई घायल नहीं
वर्धमान, पांच जुलाई पश्चिम बंगाल के वर्धमान स्टेशन पर सोमवार को एक स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूर्व वर्धमान जिले में पूर्वाह्न लगभग 10 बजकर 45 मिनट पर हुई दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हावड़ा-राधिकापुर स्पेशल एक्सप्रेस जब प्लेटफार्म संख्या चार पर आ रही थी तब यह घटना हुई।
अधिकारियों ने बताया कि इसके कारण एक घंटे तक सेवा बाधित रही। स्टेशन प्रबंधक स्वप्न अधिकारी ने कहा कि जब ट्रेन प्लेटफार्म पर आ रही थी तब इंजन के ठीक पीछे स्थित पहला डिब्बा पटरी से उतर गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।