देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन का उद्घाटन, इन सुविधाओं से लैस होगी 'ट्रेन-18'
By भाषा | Updated: October 29, 2018 23:52 IST2018-10-29T23:52:26+5:302018-10-29T23:52:26+5:30
आईसीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि लोहानी ने आईसीएफ परिसर में ट्रेन18 को झंडी दिखाकर रवाना किया। आने वाले महीनों में यह परीक्षणों के दौर से गुजरेगी।

देश की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन का उद्घाटन, इन सुविधाओं से लैस होगी 'ट्रेन-18'
इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) द्वारा यहां सौ करोड़ रूपये की लागत से तैयार देश की पहली इंजन-रहित ट्रेन ‘ट्रेन 18’ का सोमवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने अनावरण किया। माना जा रहा है कि यह पुरानी शताब्दी ट्रेनों की जगह लेगी।
आईसीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि लोहानी ने आईसीएफ परिसर में ट्रेन18 को झंडी दिखाकर रवाना किया। आने वाले महीनों में यह परीक्षणों के दौर से गुजरेगी।
लोहानी ने कहा कि पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन ‘सेल्फ प्रपल्शन मॉड्यूल’ से चलेगी और अगर आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराया जाए तो इसमें देश की सबसे तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ी बनने की क्षमता है।
उन्होंने कहा कि ट्रेन की पांच और इकाइयों का निर्माण वर्ष 2019-20 के अंत तक आईसीएफ द्वारा निर्माण किया जाएगा।