ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति : ओम बिरला

By भाषा | Updated: July 7, 2021 12:55 IST2021-07-07T12:55:42+5:302021-07-07T12:55:42+5:30

Tragedy king Dilip Kumar's death an irreparable loss to world cinema: Om Birla | ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति : ओम बिरला

ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति : ओम बिरला

नयी दिल्ली, सात जुलाई लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर बुधवार को शोक जताते हुए इसे विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

बिरला ने ट्वीट किया, ‘‘ट्रेजेडी किंग के रूप में विख्यात दिलीप कुमार जी स्वयं में अभिनय का एक स्कूल थे। सुनहरे पर्दे पर अलग-अलग किरदारों को जीवंतता प्रदान कर उन्होंने समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया। उनका निधन विश्व सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार मंगलवार से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे।

हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tragedy king Dilip Kumar's death an irreparable loss to world cinema: Om Birla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे