सहारनपुर में खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 20 घायल

By भाषा | Updated: March 27, 2021 18:08 IST2021-03-27T18:08:10+5:302021-03-27T18:08:10+5:30

Tractor trolley full of devotees fell into a ditch in Saharanpur, 20 injured | सहारनपुर में खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 20 घायल

सहारनपुर में खाई में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 20 घायल

सहारनपुर, 27 मार्च उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शक्तिपीठ शाकुम्भरी देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टैक्ट्रर ट्रॉली के पलट जाने से उसमें सवार 20 लोग घायल हो गये, इनमें से चार की हालत गंभीर है।

पुलिस अधीक्षक(देहात) अतुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उतराखंड के थाना झबरेडा के अन्तर्गत ग्राम इकबालपुर खाताखेडी से लगभग 25 श्रद्धालु मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन के लिये टैक्ट्र्रर ट्रॉली में सवार होकर आये थे। दर्शन करने के बाद जब यह टैक्ट्रर ट्रॉली माडूवाला गांव के पास पहुंची तभी टैक्ट्रर का टायर फट जाने से यह खाई मे गिर पड़ी।

शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची थाना फतेहपुर की पुलिस ने राहगीरों की मदद से 20 घायलों को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र फतेहपुर पहुचाया जहां से चार घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tractor trolley full of devotees fell into a ditch in Saharanpur, 20 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे