ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: August 1, 2021 11:37 IST2021-08-01T11:37:09+5:302021-08-01T11:37:09+5:30

Tractor collides with motorcycle, one person killed, one injured | ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

एटा (उप्र), एक अगस्‍त एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

रिजोर के प्रभारी निरीक्षक संजीव त्यागी ने बताया कि एटा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला पीपल अड्डा निवासी गौरव (18) एवं अर्जुन (22) मोटरसाइकिल से अपनी बहन के घर फिरोजाबाद जा रहे थे, तभी रास्ते में रिजोर मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में गौरव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने अर्जुन को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक का शव पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस ट्रैक्टर एवं उसके चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tractor collides with motorcycle, one person killed, one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे