टीपीडीडीएल ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगाए 1,400 ईवी चार्जर

By भाषा | Updated: December 20, 2021 20:56 IST2021-12-20T20:56:19+5:302021-12-20T20:56:19+5:30

TPDDL installs 1,400 EV chargers in Delhi-NCR region | टीपीडीडीएल ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगाए 1,400 ईवी चार्जर

टीपीडीडीएल ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लगाए 1,400 ईवी चार्जर

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता बढ़ने के साथ ही, बिजली वितरण कंपनी टीपीडीडीएल ने बताया कि उसने नगर और राष्ट्र्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य शहरों में 1,400 चार्जर लगाकर चर्जिंग अवसंरचना को विस्तार दिया है।

टाटा बिजली दिल्ली वितरण लिमिटेड(टीपीडीडीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गणेश श्रीनिवासन ने कहा कि आगामी चार-पांच महीनों में नगर निकाय के अधिकार क्षेत्र के तहत बाजार और पार्किंग क्षेत्र में 50 ईवी चार्जर लगाने के लिए भी टीपीडीडीएल, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के साथ काम कर रहा है।

श्रीनिवासन ने कहा, “हमने पहले ही एनसीआर में 1,400 होम चार्जर और लगभग 50 ईवी सार्वजनिक चार्जर (टीपीडीडीएल के क्षेत्र में नौ) लगाए हैं। हम अपने लाइसेंस क्षेत्र में प्रति आरडब्लूए दो-तीन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए 50 रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की पहचान करने का काम भी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TPDDL installs 1,400 EV chargers in Delhi-NCR region

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे