टीईपीसी की मांग, चीनी कंपनियों से दूरसंचार उपकरणों की खरीद पर लगे रोक

By भाषा | Updated: December 18, 2018 03:02 IST2018-12-18T03:02:47+5:302018-12-18T03:02:47+5:30

 दूरसंचार निर्यात के एक घरेलू संगठन ने सरकारी नेटवर्क के लिये हुआवेई, जेडटीई और फाइबरफोन जैसी चीनी कंपनियों से उपकरण की खरीद पर रोक लगाने की मांग की है।

tpc stops buying of telecom equipment from chinese companies | टीईपीसी की मांग, चीनी कंपनियों से दूरसंचार उपकरणों की खरीद पर लगे रोक

टीईपीसी की मांग, चीनी कंपनियों से दूरसंचार उपकरणों की खरीद पर लगे रोक

 दूरसंचार निर्यात के एक घरेलू संगठन ने सरकारी नेटवर्क के लिये हुआवेई, जेडटीई और फाइबरफोन जैसी चीनी कंपनियों से उपकरण की खरीद पर रोक लगाने की मांग की है। संगठन का दावा है कि इन कंपनियों के उपकरणों के इस्तेमाल से राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पहुंच सकता है।

दूरसंचार निर्यात संवर्धन परिषद (टीईपीसी) के चेयरमैन श्यामल घोष ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पत्र लिखकर कहा, ‘‘बिजली, रेल, रक्षा तथा सरकारी कंपनियों समेत किसी भी सरकारी दूरसंचार नेटवर्क के लिये चीनी कंपनियों से दूरसंचार उपकरणों की खरीद पर रोक लगायें। हमारा मानना है कि घरेलू विनिर्माताओं के पास भी पहले से ही ये उत्पाद, बौद्धिक संपदा अधिकार, विनिर्माण क्षमता तथा मांग को पूरा करने की क्षमता मौजूद है।’’ 

हालांकि दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने टीईपीसी की मांग को निराधार बताया।

इस मामले में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर हुआवेई के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
 

Web Title: tpc stops buying of telecom equipment from chinese companies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे