पर्यटन मंत्री रेड्डी ने स्वदेश दर्शन के तहत परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की

By भाषा | Updated: December 14, 2021 17:42 IST2021-12-14T17:42:20+5:302021-12-14T17:42:20+5:30

Tourism Minister Reddy reviews status of projects under Swadesh Darshan | पर्यटन मंत्री रेड्डी ने स्वदेश दर्शन के तहत परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की

पर्यटन मंत्री रेड्डी ने स्वदेश दर्शन के तहत परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की

चंडीगढ़, 14 दिसंबर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को यहां पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अधिकारियों के साथ स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजनाओं के तहत चल रही परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की तथ उन्हें काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों के अधिकतम क्रियान्वयन के लिए उनमें तालमेल बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि योजनाओं में तेजी लाने का एक लक्ष्य प्रदान किया गया है और यदि वे निर्धारित समय-सीमा पर या उससे पहले पूरी कर ली जाती हैं तो केंद्र अतिरिक्त योजनाएं देगा। उन्होंने इस समीक्षा बैठक के बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता उत्सव में हिस्सा लिया।

रेड्डी ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए कुरुक्षेत्र को एक प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए कदम उठा रही हैं।

उन्होंने कोविड-19 महामारी की मार झेल चुके घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बहाल करने की रणनीति की समीक्षा करने के साथ ही केंद्र द्वारा शुरू की गयी पर्यटन पहलों की भी समीक्षा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tourism Minister Reddy reviews status of projects under Swadesh Darshan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे