Coronavirus Update: अब तक देश में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 46711 लोग, हो चुकी है 1583 लोगों की मौत
By सुमित राय | Updated: May 5, 2020 18:13 IST2020-05-05T17:59:31+5:302020-05-05T18:13:23+5:30
भारत में अब तक कोरोना वायरस से 46711 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1583 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत में कोरोना की चपेट में 46711 लोग आ चुके हैं और 1583 लोगों की मौत हो चुकी है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का कहर देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है और भारत में अब तक 46711 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 1583 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13160 लोग ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, " भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 46711 हो गई है, जिसमें 31967 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक 1583 लोगों की मौत कोरोनी के कारण हो चुकी है, जबकि 13160 लोग ठीक हुए हैं और एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया है।"
Total number of #COVID19 positive cases in India rises to 46,711 including 31,967 active cases, 1,583 deaths, 13,160 cured/discharged and 1 migrated: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/xbeWihMr6H
— ANI (@ANI) May 5, 2020
देश में कोरोना से महाराष्ट्र है सबसे ज्यादा प्रभावित
देशभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है और राज्य में अब तक 14541 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 583 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 2465 लोग कोरोना वायरस महामारी से ठीक भी हुए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई है, जहां 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
गुजरात में आ चुके हैं कोरोना के 5804 मामले
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले गुजरात से सामने आए हैं, जहां अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 5804 लोग आ चुके हैं, जिनमें से 319 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में 1195 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में 5 हजार के करीब मामले
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है और यहां अब तक 4898 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 64 लोगों की जान गई है, जबकि 1431 लोग ठीक भी हुए हैं।