आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 19 लाख के पार

By भाषा | Updated: July 4, 2021 19:36 IST2021-07-04T19:36:16+5:302021-07-04T19:36:16+5:30

Total number of cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh crosses 19 lakhs | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 19 लाख के पार

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 19 लाख के पार

अमरावती, चार जुलाई आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 3,175 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 19,02,923 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि रविवार को सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में राज्य में 3,692 मरीजों ने संक्रमण को मात दी तथा महामारी के कारण 29 और लोगों ने दम तोड़ दिया।

राज्य में अब तक कुल 18,54,754 लोग ठीक हो चुके हैं और 12,844 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 35,325 रह गई है।

पिछले 24 घंटों में, पूर्वी गोदावरी जिले में सबसे अधिक 662, चित्तूर में 473, पश्चिम गोदावरी में 398 और प्रकाशम में संक्रमण के 322 नए मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Total number of cases of Kovid-19 in Andhra Pradesh crosses 19 lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे