नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इस संबंध में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि प्रदेश में आज COVID19 के 1640 मामले हैं, इसमें गुरुवार को आए 62 मामले शामिल हैं। इनमें से 38 की मौत हो चुकी है, 34 आईसीयू में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा 1640 मामलों में से 885अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर में हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि सील किए गए 3 इलाकों से पिछले 15 दिनों में कोई नया केस नहीं आया है। अब तक 60 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा एक अधिकारी ने बताया कि कुल मामलों में से 1080 वे हैं जिन्हें विशेष अभियान के तहत केंद्रों में लाया गया है। कुल मामलों में से 51 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
इसके अलावा अगर देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 13,387 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 437 तक पहुंच गई है। सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 11,201 हैं और 1,748 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल में 10 और जम्मू-कश्मीर में चार मौतें हुई हैं। केरल, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई हैं।