Top News: अरुण जेटली की हालचाल जानने पहुंचे कई दिग्गज नेता, अनुच्छेद 370 को लेकर SC पहुंचे पूर्व सैनिक और नौकरशाह

By भाषा | Updated: August 18, 2019 18:46 IST2019-08-18T18:46:11+5:302019-08-18T18:46:11+5:30

top news to watch 18 august update national international sports politics and business arun jaitley | Top News: अरुण जेटली की हालचाल जानने पहुंचे कई दिग्गज नेता, अनुच्छेद 370 को लेकर SC पहुंचे पूर्व सैनिक और नौकरशाह

Top News: अरुण जेटली की हालचाल जानने पहुंचे कई दिग्गज नेता, अनुच्छेद 370 को लेकर SC पहुंचे पूर्व सैनिक और नौकरशाह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राम विलास पासवान सहित कई नेता पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए रविवार को एम्स गये। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तब तक संभव नहीं है जब तक वह आतंकवाद को सहयोग देना एवं उसको बढ़ावा देना बंद नहीं करता है। पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें...

देश-विदेश की बड़ी खबरें 

 - पूर्व सैन्य अफसरों और सेवानिवृत्त नौकरशाहों के एक समूह ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने और इस पर राष्ट्रपति के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राम विलास पासवान सहित कई नेता पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए रविवार को एम्स गये।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत तब तक संभव नहीं है जब तक वह आतंकवाद को सहयोग देना एवं उसको बढ़ावा देना बंद नहीं करता है। सिंह ने रविवार को कहा कि अगर पाकिस्तान से बातचीत होगी तो केवल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर होगी।
- जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि यहां की पुलिस आतंकवादियों पर निरंतर दबाव बना कर उन्हें अलग-थलग करने का प्रयास कर रही है ताकि वे आम लोगों को बहका नहीं सकें।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भूटान ने प्रसन्नता के सार को समझ लिया है और इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि यह हिमालयी देश ‘ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस’ की अपनी अवधारणा के चलते दुनिया में इसका पर्याय बन गया है।
- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक विवाह समारोह में हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी रविवार को इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। अफगानिस्तान के अधिकारियों के अनुसार इस विस्फोट में 63 लोग मारे गए हैं।
- सरकार डिजिटल मीडिया क्षेत्र पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति लागू होने के बारे में स्पष्टीकरण जारी कर सकती है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
- सरकार आर्थिक दृष्टि से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के छोटे कर्जदारों का कर्ज माफ करने की योजना पर काम कर रही है। इसकी पात्रता को लेकर सरकार ने सूक्ष्मवित्त उद्योग के साथ चर्चा भी की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
- कप्तान दिमुथ करूणारत्ने की 122 रन की शानदार पारी से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अपने पहले मुकाबले में रविवार को यहां 268 रन के लक्ष्य को सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
-  भारत के शीर्ष फर्राटा धावकों हिमा दास और मोहम्मद अनस ने चेक गणराज्य में एथलेटिकी मिटिनेक रीटर स्पर्धा में क्रमश: पुरुष और महिला 300 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। 

Web Title: top news to watch 18 august update national international sports politics and business arun jaitley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे