Top News: हेमंत सोरेन ने धोनी के फेयरवेल मैच की BCCI से की अपील, आज से दोबारा शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा
By स्वाति सिंह | Updated: August 16, 2020 06:41 IST2020-08-16T06:41:00+5:302020-08-16T06:41:22+5:30
जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर करीब पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद रविवार को फिर से शुरू होगी।

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी धोनो को लेकर खास अपील बीसीसीआई से की है।
सीएम हेमंत सोरेन की BCCI से अपील
महेंद्र सिंह धोनी ने आज अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। धोनी ने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट की घोषणा की है और लिखा 19:29 से मुझे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर्ड समझा जाएगा। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी धोनो को लेकर खास अपील बीसीसीआई से की है। उन्हों ट्वीट करते हुए बीसीसीआई से फेयरवेल मैच की अपील की है।
हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। हम सबके चहेते झारखंड का लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे। पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूं हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा। BCCI से अपील करना चाहूंगा हूं माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा।
रविवार से पुन: आरंभ होगी वैष्णो देवी यात्रा
जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों में वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर करीब पांच महीने तक निलंबित रहने के बाद रविवार को फिर से शुरू होगी। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी। यात्रा 18 मार्च को निलंबित की गई थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि यात्रा कल से (रविवार) बहाल होगी।
उन्होंने बताया कि पहले सप्ताह में हर रोज अधिकतम 2,000 तीर्थयात्रियों की सीमा तय की गई है, जिनमें से 1,900 यात्री जम्मू-कश्मीर और शेष 100 यात्री बाहर के होंगे। कुमार ने बताया कि इसके बाद हालात की समीक्षा की जाएगी और उसी के अनुसार फैसले किए जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा पंजीकरण खिड़की पर भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी।’’
लखीमपुर खीरी में 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 13 साल की दलित बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही उसकी आंखें फोड़ दी गई। उसकी जीभ काट डाली गई और उसके गले में फंदे डालकर उसे खेतों में घसीटा गया। ईसानगर थाने इलाके में रहने वाली यह नाबालिग घर से बाहर तो निकली लेकिन वापस नहीं लौटी।
राजस्थान HC के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए दी है। अशोक गहलोत ने किया ट्वीट राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके स्वास्थ्य के लिए मैं चिंतित हूं और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना करता हूं।
पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला देवी का निधन
पूर्व राष्ट्रपति स्व डॉ शंकरदयाल शर्मा की पत्नी विमला देवी शर्मा रायसेन जिले की पहली महिला विधायक रही हैं। सन 1985 में जिले की उदयपुरा सीट से विधायक रही विमला देवी शर्मा का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया। इस सीट के 1962 में अस्तित्व में आने पर पहले विधायक उनके पति स्व डॉ शंकर दयाल शर्मा चुने गए थे। डॉ शर्मा इसके पहले अविभाजित मप्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। सन 62 में उनके उदयपुरा से चुनाव जीतने के बाद अगले दो चुनाव तक यह सीट कांग्रेस के गढ़ के रूप में तब्दील हो गई थी।

