रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: November 2, 2021 21:31 IST2021-11-02T21:31:20+5:302021-11-02T21:31:20+5:30

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, दो नवंबर मंगलवार को भाषा की विभिन्न फाइल से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-
वि27 जलवायु मोदी दूसरी लीड आईआरआईएस
प्रधानमंत्री मोदी ने संवेदनशील देशों के लिए बुनियादी ढांचा पहल आईआरआईएस की शुरुआत की
ग्लासगो, भारत ने मंगलवार को छोटे द्वीपीय देशों में बुनियादी ढांचे के विकास की खातिर एक महत्वाकांक्षी पहल की शुरुआत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह पहल उन सबसे संवेदनशील देशों के लिए कुछ करने की नयी उम्मीद, नया आत्मविश्वास और संतोष प्रदान करती है, जो जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा खतरे का सामना कर रहे हैं।
दि30 उपचुनाव लीड कांग्रेस
जनता का रुख बदल रहा है, भाजपा की उलटी गिनती शुरू: कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने लोकसभा की तीन सीटों और विभिन्न राज्यों में विधानसभा की 29 सीटों के लिए हुए उपचुनावों में कुछ स्थानों पर खुद को मिली सफलता के बाद मंगलवार को कहा कि इन नतीजों से स्पष्ट है कि जनता का रुख बदल रहा है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उलटी गिनती शुरू हुई है।
दि51 सीबीआई लीड नौसेना
नौसेना लीक मामला: सीबीआई ने नौसेना के दो कमांडरों, चार अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
नयी दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण (सीबीआई) ने पनडुब्बी रेट्रो-फिटिंग (उत्पादन के बाद पुर्जा जोड़ने की) परियोजना के संबंधित संवेदनशील सूचना के कथित लीक के मामले में मंगलवार को दो सेवारत नौसेना अधिकारियों सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
प्रादे157 उपचुनाव हिमाचल दूसरीलीड परिणाम
हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : कांग्रेस ने तीनों विधानसभा सीटों, मंडी लोकसभा सीट पर जीत हासिल की
शिमला, हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका देते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने तीनों विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की और जुबल-कोटखाई और मंडी लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है। उपचुनाव के परिणाम के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पार्टी आत्मावलोकन करेगी।
अर्थ63 नीति अर्थव्यवस्था
नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 10 प्रतिशत या इससे अधिक रहेगी
नयी दिल्ली, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत या उससे अधिक रहेगी। जबकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 में इसके 8 प्रतिशत से अधिक रहने का अनुमान है।
प्रादे160 पंजाब लीड अमरिंदर इस्तीफा
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ नामक नयी पार्टी बनाई
चंडीगढ़, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया और अपनी पार्टी- पंजाब लोक कांग्रेस- के गठन की घोषणा की। पंजाब में कुछ महीने बाद ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग को नए दल के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है और बाद में औपचारिक रूप से इसका गठन किया जाएगा।
प्रादे173 महाराष्ट्र अदालत देशमुख दूसरी लीड हिरासत
अनिल देशमुख छह नवंबर तक ईडी की हिरासत में; राकांपा, शिवसेना ने की गिरफ्तारी की आलोचना
मुंबई, मुंबई की एक अदालत ने करोड़ों रुपये के धनशोधन मामले में मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को छह नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।
प्रादे179 उपचुनाव मप्र परिणाम खंडवा
मप्र उपचुनाव : भाजपा ने बरकरार रखी खंडवा लोकसभा सीट, लेकिन जीत का अंतर हुआ काफी कम
भोपाल, मध्यप्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटिल विजयी रहे हैं और पार्टी ने यह सीट बरकरार रखी है। हालांकि, भाजपा के जीत का अंतर पिछले लोकसभा चुनाव से काफी कम हो गया है।
प्रादे165 उपचुनाव लीड हरियाणा परिणाम
हरियाणा उपचुनाव: अभय चौटाला ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट 6,739 मतों से जीती
चंडीगढ़, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोविन्द कांडा को हरियाणा के ऐलनाबाद निर्वाचन क्षेत्र में हुए विधानसभा उपचुनाव में 6,739 मतों से पराजित किया।
खेल22 खेल टी20 लीड बांग्ला
रबाडा-नोर्किया का कहर, दक्षिण अफ्रीका की बांग्लादेश पर बड़ी जीत
अबुधाबी, कैगिसो रबाडा और एनरिच नोर्किया की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश को सस्ते में समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 39 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत दर्ज करके मंगलवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को नये स्तर पर पहुंचाया।
खेल24 खेल मुक्केबाजी लीड भारत
मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप: आकाश सेमीफाइनल में, भारत का पहला पदक पक्का
बेलग्रेड, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण कर रहे आकाश कुमार (54 किग्रा) ने एआईबीए विश्व पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मंगलवार को यहां वेनेजुएला के पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता योएल फिनोल रिवास पर शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच कर भारत का पहला पदक पक्का किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।