रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: October 10, 2021 21:05 IST2021-10-10T21:05:27+5:302021-10-10T21:05:27+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर रविवार रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे83 दूसरीलीड किसान रैली प्रियंका

प्रियंका ने किया परिवर्तन का आह्वान, बोलीं- मिश्रा की बर्खास्तगी तक लड़ाई जारी रहेगी

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), लखीमपुर हिंसा के मामले को लेकर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उन पर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा प्रहार किया और दो टूक कहा कि गृह राज्य मंत्री पद से अजय कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी तक उनकी पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी।

दि54 राहुल मोदी

प्रधानमंत्री बढ़ती महंगाई, तेल की कीमतों, किसानों की हत्या पर चुप हैं : राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह ‘किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या’ तथा तेल की बढ़ती कीमतों पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन जब उनकी आलोचना की जाती है या उनके मित्रों पर सवाल किये जाते हैं तब वह आक्रोशित हो जाते हैं।

अर्थ27 कोयला भंडार

देश में कोयले का पर्याप्त भंडार, बिजली आपूर्ति में बाधा की आशंका गलत : कोयला मंत्रालय

नयी दिल्ली, कोयला मंत्रालय ने रविवार को स्पष्ट किया कि बिजली उत्पादक संयंत्रों की जरूरत को पूरा करने के लिए देश में कोयले का पर्याप्त भंडार है। मंत्रालय ने कोयले की कमी की वजह से बिजली आपूर्ति में बाधा की आशंकाओं को पूरी तरह निराधार बताया।

दि13 रक्षा चीन भारत वार्ता

पूर्वी लद्दाख गतिरोध: भारत और चीन में 13वें दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता

नयी दिल्ली, भारत और चीन के बीच दो महीने के अंतराल के बाद रविवार को एक और दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता हो रही है। सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि इस वार्ता का उद्देश्य पूर्वी लद्दाख में बाकी के टकराव स्थलों से सैनिकों की वापसी की दिशा में आगे बढ़ना है।

अर्थ32 कोयला बिजली लीड खपत

कोयला संकट: शनिवार को बिजली की खपत में 7.2 करोड़ यूनिट की कमी

नयी दिल्ली, बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बिजली की खपत शनिवार को लगभग दो प्रतिशत या 7.2 करोड़ यूनिट घटकर 382.8 करोड़ यूनिट हो गई, जो शुक्रवार को 390 करोड़ यूनिट थी। इसके चलते कोयले की कमी के बीच देशभर में बिजली की आपूर्ति में सुधार हुआ।

प्रादे110 उप्र लीड लखीमपुर आशीष जेल

लखीमपुर हिंसा मामला: 12 घंटे की पूछताछ के बाद केंद्रीय मंत्री का बेटा गिरफ्तार, जेल भेजा गया

लखीमपुर खीरी (उप्र), उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया और आधी रात के बाद उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

दि50 दिल्ली बिजली लीड सिसोदिया

हर समस्या के प्रति आंखें मूंद लेने की केंद्र की नीति देश के लिए घातक होगी: सिसोदिया

नयी दिल्ली, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को आरोप लगाया कि केंद्र यह स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि कोयला संकट है और हर समस्या के प्रति आंखें मूंद लेने की उसकी नीति देश के लिए घातक साबित हो सकती है।

अर्थ19 लीड खाद्य तेल

घरेलू बाजार में कीमतों में नरमी के लिए सरकार ने खाद्य तेलों पर स्टॉक की सीमा लगाई

नयी दिल्ली, सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतों में नरमी के लिए रविवार को खाद्य तेलों के व्यापारियों पर 31 मार्च तक स्टॉक या भंडारण की सीमा लगा दी है। हालांकि, कुछ आयातकों-निर्यातकों को इससे छूट दी गई है।

वि28 पाक एक्यू खान तीसरीलीड निधन

पाकिस्तान के परमाणु बम के जनक अब्दुल कदीर खान का निधन

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के परमाणु बम का जनक माने जाने वाले और परमाणु प्रसार में अपनी भूमिका को लेकर बदनाम रहे परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान का संक्षिप्त बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

खेल24 खेल महिला दूसरी लीड भारत

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को 14 रन से हराकर बहु-प्रारूपीय श्रृंखला 11-5 से जीती

गोल्ड कोस्ट, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की अर्धशतकीय पारी के बाद भी भारतीय महिला टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया से तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 14 रन से हार गयी। ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 149 रन के जवाब में भारतीय टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे