नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर शुक्रवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
प्रादे55 उप्र लखीमपुर तीसरी लीड मिश्रा मंत्री
लखीमपुर घटना : आशीष को पेशी के लिए शनिवार तक का मिला समय, मंत्री पिता ने बेटे को बताया निर्दोष
लखीमपुर खीरी/लखनऊ, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के पुत्र आशीष मिश्रा को पुलिस ने शुक्रवार को दूसरी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए शनिवार को सुबह 11 बजे तक पेश होने का समय दिया है।
दि84 न्यायालय लीड लखीमपुर
उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के कदमों से असंतोष जताया
नयी दिल्ली, लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की "निर्मम" हत्या मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से असंतुष्ट उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सवाल किया कि जिन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। इसके साथ ही न्यायालय ने निर्देश दिया कि मामले में साक्ष्य और संबद्ध सामग्री नष्ट नहीं हों।
प्रादे92 उप्र लीड लखीमपुर योगी
कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं, लेकिन दबाव में कोई कार्रवाई नहीं होगी : योगी
लखनऊ/गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर की घटना के आरोपी तथा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की विपक्ष की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं होगी, लेकिन किसी के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं होगी।
अर्थ90 संपूर्ण लीड एयर इंडिया
फिर से टाटा की हुई एयर इंडिया, समूह ने अधिग्रहण के लिए 18,000 करोड़ रुपये की सफल बोली लगायी
नयी दिल्ली, एयर इंडिया फिर से टाटा समूह के पास पहुंच गयी है। टाटा संस ने कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया के अधिग्रहण की बोली जीत ली है।
प्रादे89 अदालत महाराष्ट्र नशीले पदार्थ आर्यन
मुंबई की अदालत ने मादक पदार्थों के मामले में आर्यन खान, अन्य की जमानत याचिकाएं खारिज कीं
मुंबई (महाराष्ट्र), मुंबई की एक अदालत ने यहां एक क्रूज पोत से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ कथित रूप से बरामद होने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।
दि88 लखीमपुर कांग्रेस दूसरीलीड प्रशांत
प्रशांत किशोर बोले: कांग्रेस की समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं, बघेल ने निशाना साधा
नयी दिल्ली, जानेमाने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कहा कि लखीमपुर खीरी मामले से कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष के उठ खड़े होने की उम्मीद लगा रहे लोगों को निराशा हो सकती है क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी से जुड़ी समस्याओं का कोई त्वरित समाधान नहीं हैं।
दि87 रक्षा चीन भारत गतिरोध लीड तवांग
तवांग में पिछले सप्ताह कुछ देर के लिए ठन गई थी भारतीय, चीनी सैनिकों में
नयी दिल्ली, भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पिछले हफ्ते अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में यांग्त्से के पास कुछ देर के लिए ठन गई थी और इसे स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों पक्षों के स्थानीय कमांडरों के बीच बातचीत के बाद सुलझाया गया। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रादे51 महाराष्ट्र जहाज लीड राकांपा
जहाज पर छापे के बाद भाजपा नेता के रिश्तेदार को एनसीबी ने छोड़ दिया: राकांपा
मुंबई, आठ अक्टूबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) पर हमला तेज करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि हाल ही में मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद ब्यूरो ने दो लोगों को छोड़ दिया, जिनमें से एक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक बड़े नेता का रिश्तेदार था।
वि36 नोबेल तीसरी लीड शांति
फिलीपीन और रूस के पत्रकारों को शांति का नोबेल पुरस्कार
ओस्लो, फिलीपीन की पत्रकार मारिया रसा और रूसी पत्रकार दमित्री मुरातोव को शुक्रवार को 2021 का नोबेल शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई। इन पत्रकारों को यह पुरस्कार उन देशों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के वास्ते संघर्ष करने के लिए दिया गया है जहां पत्रकारों को लगातार हमलों एवं प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है जिसमें उनकी हत्या तक कर दी जाती है।
दि49 दिल्ली कर्मचारी लीड टीकाकरण
टीका न लगवाने वाले दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को 16 अक्टूबर से कार्यालय आने की मनाही : डीडीएमए
नयी दिल्ली, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार के उन कर्मचारियों और शिक्षकों को 16 अक्टूबर से कार्यालय तथा कार्य स्थल पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक भी नहीं ली है।
प्रादे120 लीड कश्मीर
आतंकी हमले की शिकार प्रधानाचार्य, शिक्षक को नम आंखों से विदाई, जम्मू-कश्मीर में विरोध-प्रदर्शन
जम्मू/श्रीनगर, श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एक सरकारी स्कूल में बृहस्पतिवार को आतंकियों के हाथों मारी गईं प्रधानाचार्य सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया।
वि35 अफगान चौथी लीड विस्फोट
अफगानिस्तान में विस्फोट में कम से कम 100 लोग हताहत : तालिबान अधिकारी
काबुल, उत्तरी अफगानिस्तान में शिया मुस्लिम नमाजियों से भरी एक मस्जिद में शुक्रवार को एक विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 100 लोग हताहत हो गये। तालिबान पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अर्थ67 विश्वबैंक भारत जीडीपी
2021-22 में भारत की अर्थव्यवस्था के 8.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान : विश्व बैंक
वाशिंगटन, सार्वजनिक निवेश में वृद्धि और विनिर्माण को बढ़ावा देने से भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2021-22 में 8.3 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जो इस साल की शुरुआत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से पहले के अनुमान से कम है। विश्व बैंक ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में यह बात कही है।
खेल28 खेल गोल्फ भारत स्पेन
शुभंकर ने मैड्रिड में शानदार शुरुआत की
मैड्रिड, भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने यहां एसीसीआईओएनए ओपन डी एस्पाना में शुरुआती दौर में पांच बर्डी के साथ 4 अंडर 67 का स्कोर बनाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।