रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: September 27, 2021 21:11 IST2021-09-27T21:11:18+5:302021-09-27T21:11:18+5:30

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 27 सितंबर भाषा की अलग-अलग फाइलों से सोमवार रात नौ बजे तक जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं:-
दि78 संपूर्ण लीड भारत बंद
कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद से आम जनजीवन प्रभावित, कहीं राजमार्ग बंद तो कहीं ट्रेनें रोकी गईं
नयी दिल्ली: केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को विभिन्न किसान यूनियन के 10 घंटे के भारत बंद के कारण देश के कई हिस्सों में, विशेष रूप से हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनजीवन प्रभावित रहा। विभिन्न ट्रेनों के रद्द होने और राजमार्ग व प्रमुख सड़कों के बंद होने से हजारों यात्री फंसे रहे।
दि54 मोदी दूसरी लीड आयुष्मान भारत
पीएम ने आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन की शुरुआत की
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आयुष्मान भारत-डिजिटल मिशन की शुरुआत की और कहा कि इसमें स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की ताकत है।
दि76 रक्षा भारत चीन तैनाती
चीन ने पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों के लिए नए टेंट लगाए
नयी दिल्ली: चीन ने क्षेत्र में भारतीय सैनिकों की तैनाती के जवाब में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी ओर, ऊंचाई वाले कई अग्रिम क्षेत्रों में अपने जवानों के लिए नए मॉड्यूलर कंटेनर आधारित आवास (अस्थायी टेंट) स्थापित किए हैं। घटनाक्रम से अवगत लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दि60 भारत बंद मोर्चा
भारत बंद के आह्वान को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली : संयुक्त किसान मोर्चा
नयी दिल्ली: तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसान संघों के मुख्य संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सोमवार को कहा कि उसके भारत बंद के आह्वान को 23 से अधिक राज्यों में "अभूतपूर्व और ऐतिहासिक" प्रतिक्रिया मिली और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
दि50 किसान बंद लीड कांग्रेस
किसानों के साथ बातचीत करें प्रधानमंत्री, तीनों ‘काले कानून’ वापस लिए जाएं: कांग्रेस
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के "भारत बंद" का सोमवार को समर्थन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के साथ बातचीत करनी चाहिए और तीनों ‘काले कानूनों’ को वापस लेना चाहिए।
प्रादे121 बंगाल लीड भवानीपुर दिलीप घोष
दिलीप घोष ने चुनाव टालने की मांग की, चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी
कोलकाता: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने सोमवार को धक्का दिया और उनसे दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद उनके सुरक्षा अधिकारी को पिस्तौल निकालनी पड़ी। इस विधानसभा क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं और चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यहां का राजनीतिक तापमान काफी गर्मा गया।
प्रादे60 अखाड़ा सीबीआई रिमांड
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में तीनों आरोपियों को सात दिन के सीबीआई रिमांड पर भेजने का आदेश
प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या के मामले में यहां की एक अदालत ने सोमवार को तीनों आरोपियों को सात दिन के सीबीआई रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।
अर्थ52 डीजल लीड मूल्यवृद्धि
चार दिन में 70 पैसे बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल भी हो सकता है महंगा
नयी दिल्ली: डीजल के दाम में सोमवार को 25 पैसे प्रति लीटर की और वृद्धि की गयी। पिछले सप्ताह के बाद से तीसरी बार डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। आगामी दिनों में डीजल, पेट्रोल दोनों के दाम और बढ़ सकते हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तीन साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई है।
वि36 वायरस चीन भारत पाबंदी
चीन ने फंसे हुए भारतीयों के प्रति वीजा पाबंदियों का बचाव किया, कहा कोविड से लड़ने के लिए यह ‘उचित’ है
बीजिंग: भारतीयों के प्रति वीजा पाबंदियों का सोमवार को बचाव करते हुए चीन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के यह ‘‘उचित’’ है और यह अकेले भारत पर लागू नही है बल्कि यह विदेशों से लौट रहे चीनी नागरिकों पर भी लागू होता है।
अर्थ43 जीएसटी लीड समिति
जीएसटी कर स्लैब की समीक्षा और कर चोरी स्रोतों की पहचान करने को दो मंत्री समूह गठित
नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने जीएसटी प्रणाली के तहत मौजूदा कर स्लैब, जीएसटी से छूट प्राप्त वस्तुओं की समीक्षा करने और कर चोरी के संभावित स्रोतों की पहचान करने के लिए राज्यों के वित्त मंत्रियों की दो समितियां गठित की हैं।
वि35 अफगान म्यामां दूसरी लीड यूएनजीए
अफगानिस्तान, म्यांमा ने आम चर्चा से नाम वापस लिया, महासभा को संबोधित नहीं करेंगे: अधिकारी
संयुक्त राष्ट्र: अफगानिस्तान और म्यांमा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र की उच्चस्तरीय आम चर्चा में सहभागिता से अपने नाम वापस ले लिये। संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
वि10 जर्मनी लीड चुनाव
जर्मनी के चुनाव में सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने मर्केल के ब्लॉक को हराया
बर्लिन: जर्मनी के आम चुनाव में मध्यमार्गी वामपंथी सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने सर्वाधिक मत हासिल किए हैं और बेहद करीबी मुकाबले में निवर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल के दक्षिणपंथी झुकाव वाले यूनियन ब्लॉक को हरा दिया। यह चुनाव सुनिश्चत करेगा कि यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश में लंबे समय से नेता रहीं मर्केल का उत्तराधिकारी कौन होगा।
खेल18 खेल बैडमिंटन भारत सुदीरमन
सुदीरमन कप: भारत चीन से 0-5 से हारकर क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर
वानता (फिनलैंड): बड़े खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय बैडमिंटन टीम सुदीरमन कप के मैच में चीन से 0-5 की करारी शिकस्त के बाद सोमवार को क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।