नयी दिल्ली, तीन अगस्त भाषा की अलग-अलग फाइलों से मंगलवार रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-
दि84 विपक्ष तीसरी लीड बैठक
पेगासस मामले पर राहुल ने विपक्षी दलों के साथ बैठक की, साझा रणनीति और एकजुटता पर जोर दिया
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने पेगासस जासूसी मामले पर मंगलवार को बैठक की जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने और दबाव बनाने के लिए वे एकजुट होकर साझा रणनीति पर काम करेंगे।
खेल36 खेल ओलंपिक लीड भारत
पुरूष हॉकी टीम का सुनहरा सपना टूटा, तांबई पदक की उम्मीद कायम, एथलेटिक्स में खराब प्रदर्शन
तोक्यो: चार दशक बाद ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का भारतीय पुरूष हॉकी टीम का सपना दुनिया की नंबर एक टीम बेल्जियम ने तोड़ दिया हालांकि जर्मनी को हराकर तांबे का तमगा अभी भी मिल सकता है। वहीं एथलेटिक्स में भारतीयों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जब गोलाफेंक में तेजिंदर सिंह तूर और भालाफेंक में अन्नु रानी क्वालीफाइंग दौर से बाहर हो गए।
संसद36 संपूर्ण लीड स्थगित रास
नहीं थमा रास में हंगामा, दो बार के स्थगन के बाद बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित
नयी दिल्ली: पेगासस जासूसी विवाद, तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण मंगलवार को भी राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई और दो बार के स्थगन के बाद बैठक दोपहर दो बजकर करीब 40 मिनट पर दिन भर के लिए लिए स्थगित कर दी गई।
दि77 मोदी लीड गरीब कल्याण गुजरात
आजादी के बाद सस्ते राशन की योजनाओं का दायरा व बजट बढ़ा लेकिन प्रभाव सीमित ही रहा: मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि आजादी के बाद सस्ते राशन की योजनाओं का दायरा और बजट साल दर साल बढ़ता गया लेकिन प्रभावी वितरण प्रणाली के अभाव में उसका जो प्रभाव होना चाहिए था, वह सीमित ही रहा। लिहाजा खाद्य भंडार बढ़ते गए लेकिन भुखमरी और कुपोषण में उस अनुपात में कमी नहीं आ पाई।
दि68 सीबीएसई तीसरी लीड परिणाम
सीबीएसई की 10वीं कक्षा के परिणामः रिकार्ड 99.04 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
नयी दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के मंगलवार को घोषित परिणामों में अब तक के सर्वाधिक 99.04 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया। लड़कों के मुकाबले 0.35 प्रतिशत अधिक लड़कियां उत्तीर्ण हुईं।
संसद40 तृणमूल टिप्पणी रास
तृणमूल सदस्य की टिप्पणी पर बिफरे सत्ता पक्ष के सदस्य, की गई माफी की मांग
नयी दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष के सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य की कथित टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने सदन में विधेयक पारित करने के तरीके की तुलना ‘‘पापड़ी चाट’’ बनाए जाने से की थी। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने तृणमूल सदस्य से माफी की मांग की।
दि67 विपक्ष नीतीश
पेगासस मामले पर नीतीश का बयान स्वागत योग्य, संसद में विपक्ष के साथ खड़ा हो जद(यू): कांग्रेस
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि पेगासस जासूसी मामले की जांच की पैरवी किए जाने संबंधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान स्वागत योग्य है और अब उनकी पार्टी जनता दल (यू) को इस मुद्दे पर संसद में विपक्ष के साथ खड़ा होना चाहिए।
खेल34 खेल ओलंपिक बैडमिंटन सिंधू आगमन
सिंधू का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से हुआ स्वागत
नयी दिल्ली: ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधू का मंगलवार को तोक्यो खेलों में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतने के बाद देश लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
प्रादे99 कश्मीर दूसरी लीड मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्रादे92 सेना हेलीकॉप्टर लीड दुर्घटना
रणजीत सागर बांध झील में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
चंडीगढ़: सेना का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रंजीत सागर बांध झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद अधिकारियों ने लापता लोगों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अर्थ53 सेबी शिल्पा शेट्टी
सेबी ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा के खिलाफ प्रकटीकरण चूक मामले का निपटारा किया
नयी दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने कथित रूप से प्रकटीकरण चूक से संबंधित एक मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा के खिलाफ न्यायिक कार्यवाही का निपटारा किया है।
वि41 पाकिस्तान विदेश मंत्रालय भारत
भारत ने अपने पड़ोस में रचनात्मक संवाद के किसी भी प्रयास पर पानी फेरा: पाकिस्तान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत पर उसके पड़ोस में रचनात्मक व सार्थक संवाद के किसी भी प्रयास पर निरंतर पानी फेरने का आरोप लगाया।
वि34 चीन भारत छात्र
तियानजिन में भारतीय छात्र की मौत हत्या का मामला, संदिग्ध गिरफ्तार :चीनी विदेश मंत्रालय
बीजिंग: चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यहां कहा कि चीन के तियानजिन शहर में 20 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत, हत्या थी और इस सिलसिले में एक विदेशी को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।